बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की हाल ही मे आई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसी के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है। पिछले दिनों अक्षय की वाइफ ने फिल्म ‘टॉयलेट’ की सफलता को लेकर एक ट्वीट भी किया था। वहीं अब ट्विंकल खन्ना ने टॉयलेट एक प्रेम कथा- पार्ट 2 का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। जी हां, यकीनन आप हैरान होंगे कि अभी तो फिल्म रिलीज ही हुई है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। वहीं इतनी जल्दी दूसरा पार्ट भी आ गया। तो हम बता दें, दरअसल यह तस्वीर ट्विंकल खन्ना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देती है। यह एक स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज वाली फिल्म है। इसको लेकर ट्विंकल ने एक तस्वीर अपने अकाउंट पर पोस्ट की है। माना जा रहा है कि ट्विंकल मुंबई के एक बीच पर घूम रही थी इसके चलते उन्हें एक ऐसा व्यक्ति मिला जो स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत चल रहा है। वहीं शायद उसने फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में अभी तक नहीं सुना। इसके चलते ट्विंकल ने सेल्फी के तौर पर इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद अब सोशल मीडिया में यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वहीं कई लोग इसे फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पार्ट 2 का फर्स्ट लुक कह रहे हैं।

बता दें, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके चलते अक्षय कुमार तो खुश हैं ही वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी काफी एक्साइटेड हैं।अपने पति की फिल्म सफल होता देख ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। इसके चलते मिसेज फनी बोन्स ने ट्विटर पर ट्वीट किया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस को भी लंबे समय से चल रही कॉन्सटिपेशन से आजादी के लिए ‘टॉयलेट’ की जरूरत थी।’ऐसा भी हो सकता कि उनका यह ट्वीट कुछ लोगों को पसंद न आए। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि उन्होने कही न कहीं बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई न करने वाली फिल्मों के लिए इंडायरेक्टट कमेंट किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I