बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा इसके आगे रिलीज हुई तकरीबन सभी भारतीय फिल्मों को अब तक टक्कर दे रही है। फिल्म ने 13 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई अपने ओपनिंग डे पर की थी और पहले वीकेंड तक इसने हैरतंगेज ढंग से 51 करोड़ 45 लाख रुपए कमा लिए। जहां तक बात पहले हफ्ते की कमाई की है तो पहला हफ्ता खत्म होते-होते फिल्म ने 96 करोड़ 5 लाख रुपए कमा लिए। फिल्म का रविवार तक का कुल कलेक्शन 115 करोड़ 5 लाख रुपए हो चुका था। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार के आंकड़े को जोड़ कर यह फिल्म अक्षय कुमार की ही फिल्म राउड़ी राठौर के लाइफटाइम बिजनेस को बीट कर देगी।
उपरोक्त आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है और इसके बाद रिलीज हुई फिल्मों बरेली की बर्फी और पार्टीशन को भी तगड़ी टक्कर दी है। गौर करने की बात यह है कि अगले हफ्ते (25 अगस्त को) नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमुशाय बंदूकबाज रिलीज होने जा रही है लेकिन क्योंकि अक्षय की फिल्म का थीम अलग है और हल्की-फुल्की फिल्में देखने के शौकीनों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है तो इससे लगता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखेगी। हालांकि जाहिर है कि नवाज की फिल्म से प्रॉफिट बंटेगा।
#ToiletEkPremKatha has a GLORIOUS Weekend 2… [Week 2] Fri 4 cr, Sat 6.75 cr, Sun 8.25 cr. Total: ₹ 115.05 cr. India biz. #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2017
बात करें यदि फिल्म की कहानी की तो अक्षय कुमार यानि केशव की पत्नी को शादी के बाद यह पता चलता है कि उनके ससुराल में टॉयलेट नहीं है। दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल छोड़कर चली जाती है। दुल्हन महिलाओं के खुले में शौच जाने के खिलाफ होती है। इसके बाद शुरू होती है यह कपल गांव और परिवार वालों के खिलाफ एक जंग छेड़ देते हैं और सरकार को मजबूरन वहां टॉयलेट बनवाना पड़ता है।