प्रोड्यूसर करण जौहर की अगली रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से कार्तिक आर्यन पहली बार धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम कर रहे हैं। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है। मगर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, ऐसे में इस फिल्म के लिए कड़ी टक्कर है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि कार्तिक और अनन्या की फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करने वाली है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 4.28 करोड़ के साथ एक अच्छी ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।

सैकनिल्क के अनुसार, एडवांस बुकिंग शुरू होने के सिर्फ दो दिनों में फिल्म के 63,136 टिकट बिक चुके हैं, जिससे करीब 3.32 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है (इसमें ब्लॉक्ड सीट्स भी शामिल हैं)। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘दीदी ने कहा था कि…’ The Great Indian Kapil Show में क्रिकेट टीम ने जमाया रंग, नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना

एडवांस बुकिंग में आई तेजी

शुरुआत में एडवांस बुकिंग काफी धीमी रही थी। PVR Inox और सिनेपोलिस जैसी बड़ी चेन में सिर्फ 12,500 टिकट ही बिके थे। कुल मिलाकर 2,713 शोज़ में करीब 47,000 से 57,000 टिकट बिके, जिससे 1.94 करोड़ रुपये की कमाई हुई। विदेशी गाने के रीमेक को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना और सीमित स्क्रीन्स की वजह से चिंता बढ़ी थी। लेकिन अब अच्छी पब्लिक राय और क्रिसमस की छुट्टी ने हालात को बेहतर बना दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘लव हेट वाला नहीं हम मैच्योर हो गए’, कार्तिक आर्यन ने बताया कैसा है एक्स अनन्या पांडे संग रिश्ता

फिल्म की स्टारकास्ट

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और अरुणा ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की ‘दुश्मनी से प्यार’ (Enemies to Lovers) वाली कहानी त्योहार के मौसम के लिए बिल्कुल सही मानी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही प्रमोशन ज्यादा चर्चा में न रहा हो, लेकिन छुट्टियों की वजह से फैमिली ऑडियंस बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी।