तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रीटा रिपोर्टर’ यानी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस प्रिया अपने इंस्टाग्राम से अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वह अपना ब्रा स्टेप को फ्लॉन्ट कर रही थीं। फोटोज में प्रिया ब्यूटीफुल और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को देख कर एक यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कशिश करने लगा। वहीं अश्लील कमेंट भी करने लगा। ऐसे में तारक मेहता की एक्ट्रेस प्रिया के पति और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालवा राजदा ने यूजर को करारा जवाब दिया और अच्छे से सबक सिखाया।
जिस अभद्र भाषा में उस यूजर ने कमेंट किया था, उसे पलट कर राजदा ने जवाब में कहा- ‘अपनी मां या बहन को भी बोलके देख, देख जरा क्या रिएक्ट करते हैं..।’ राजदा के कमेंट के बाद ढेरो लोग उनके सपोर्ट में आगे आए और उनके कमेंट की प्रशंसा करने लगे।
बताते चलें, मालव राजदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हैं। इस शो में जब उन्होंने ‘रीटा रिपोर्टर’ यानी प्रिया को देखा था तो वे उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और अच्छे दोस्त बन गए। दोनों परिवारों की रजामंदी से 19 नवम्बर 2011 को मालव-प्रिया की शादी हो गई। शादी के आठ साल बाद प्रिया और मालव माता पिता बने।
शादी और बच्चे के बाद प्रिया ने शो से दूरियां बना ली थीं। कोरोना के बाद लॉकडाउन के बीच जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की पूरी यूनिट गुजरात शूट के लिए गई थी तब राजदा के साथ उनकी पत्नी भी गुजरात गई थीं।
बता दें कि प्रिया ‘तारक मेहता…’ शो करने से पहले ‘झारा’, ‘शुभविवाह’, ‘छज्जे का प्यार’, ‘सावधान इंडिया’ तथा ‘बिट्टो’ जैसे अनेक सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
