तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एपिसोड दर्शकों के लिए एक्साइटिंग होता है। इतना ही नहीं इस शो का रिपीट टेलीकास्ट भी फैंस खूब जाव से देखते हैं। एक बार TMKOC के एक एपिसोड में ‘दया बेन’ के असली पिता शो पर नजर आ गए थे। जी हां, तारक मेहता में दया बेन फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी के पिता भीम वकानी एक एपिसोड में दिखाई दिए थे।
भीम वकानी शो के एक एपिसोड में चंपकचाचा के खास दोस्त बनकर आए थे। इस एपिसोड में जब दिशा वकानी के पापा की एंट्री हुई तो तारक मेहता के जेठालाल की जिंदगी में एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी थी। दरअसल, शो में भीम वकानी ने मावजी भाई छेदा का किरदार निभाया था। इस एपिसोड में जब मावजी भाई की एंट्री हुई थी तब जेठालाल ने बागा को कहा था कि मावजी भाई के बेटे को गिफ्ट देना है तो वह उन्हें एक प्रेशर कुकर दे दें और गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी भिड़े को 50000 रुपए दे दे। लेकिन बागा ने यहां गड़बड़ कर दी।
बागा ने उल्टा सुना, ऐसे में मावजी भाई को जो देना था वो बागा ने भिड़े को दे दिया और भिड़े को जो देना था वह मावजी भाई को दे दिया। इसके बाद सारी गड़बड़ शुरू हो जाती है। ऐसे में चंपक, जेठा, भिड़े और मावजी भाई के बीच बहुत बड़ी गलतफहमी हो जाती है। इस बीच मावजी भाई बहुत परेशान हो जाते हैं और जेठा को दोश देते हैं।
बता दें, तारक मेहता शो में दिशा के रियल ब्रदर भी शो पर नजर आते रहे हैं। तारक मेहता में सुंदर का किरदार निभाने वाले एक्टर मयूर वकानी दया बेन के भाई का किरदार निभाते दिखाई देते रहे हैं।
बताते चलें, दिशा वकानी लंबे वक्त से तारक मेहता शो से गायब हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही उन्होंने दोबारा शो को जॉइन नहीं किया था। फैंस अकसर दिशा वकानी से जुड़े करीबी लोगों से उनके कमबैक को लेकर सवाल करते रहते हैं। लेकिन तारक मेहता से जुड़ा कोई भी कलाकार इस बात का जवाब नहीं दे पाता। फिलहाल दया बेन की वापसी पर अभी दर्शकों को और इंतजार करना पड़ सकता है।