तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की कमी बहुत महसूस की जाती है। TMKOC मेकर्स के पास दर्शकों के इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं है कि शो में ‘दया बेन’ की एंट्री कब होगी? ऐसे में तारक मेहता के फैंस सोशल मीडिया पर आए दिन दया बेन के वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा वकानी की एक नन्ही फैन दया बेन बनी नजर आ रही है, और हू-ब-हू दया बेन जैसे एक्ट कर रही है।
इस छोटी सी ‘दया भाभी’ को देख कर तारक मेहता फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं- ‘अरे इसे ही रख लो दया की पोस्ट पर।’ वीडियो में नन्ही ‘दया बेन’ दिशा वकानी के सीन को कॉपी करते हुए कहती है- ‘अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है नवरात्रि का। इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं-बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!’ इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ‘कैसी लगी आपको हमारी 9 साल की छोटी सी दयाबेन सुमन?’
सुमन को तारक मेहता की दया बेन का किरदार बहुत पसंद है, इसलिए सुमन दया बेन के गेटअप में आए दिन तरह तरह के वीडियोज शेयर करती हैं। सुमन ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है कि वह मिमिक्री करना बहुत पसंद करती हैं। 9 साल की ‘दया भाभी’ की अदाकारी देख कर फैंस उन्हें ‘दिल’ वाले रिएक्शन दे रहे हैं। सुमन का एक और वीडियो है जिसमें वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी के साथ संवाद करती दिखती हैं।
बता दें, छोटे पर्दे का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है जो ऑडियंस को बेहद पसंद आता है। पिछले 13 सालों से चल रहे इस टीवी सीरियल के हर एक कलाकार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। वहीं दिशा वकानी को दर्शक इस शो में बहुत मिस करते हैं। शुरुआत से दया भाभी के किरदार में नजर आईं दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से दूरी बनाई थी। दिशा उस वक्त मैटरनिटी लीव पर थीं। लेकिन उसके बाद वो शो में नजर नहीं आईं।