तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट शो है। इसलिए जब भी शो में कोई छोटा-बड़ा बदलाव होता है तो उससे दर्शक काफी प्रभावित होते हैं। अब TMKOC में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यह एक तरह से इस शो के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी है। दरअसल, तारक मेहता शो अभी तक हफ्ते में 5 दिन टेलीकास्ट हुआ करता था। लेकिन अब मेकर्स ने फैसला लिया है कि TMKOC को अब हफ्ते में 6 दिन टेलीकास्ट किया जाएगा। यानी तारक मेहता फैंस को ज्यादा मनोरंजन मिलेगा।

यह शो अब सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रसारित किया जाएगा। शो का कोई भी एपिसोड रिपीट नहीं बल्की नया होगा। दरअसल, स्पेशल ‘महासंगम शनिवार’ की अनाउंसमेंट के साथ ही तारक मेहता शो को हफ्ते में 6 दिन तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

ज्ञात हो इस शो को सोनी सब पर प्रसारित होते हुए पूरे 13 साल बीत चुके हैं। अब तक शो के 3200 एपिसोड्स पूरे किए जा चुके हैं। कोरोना काल में कुछ वक्त के लिए इस शो की शूटिंग रुकी थी। हालांकि बाद में सीमित साधनों के साथ शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई। गुजरात जाकर स्पेशली शो के कई एपिसोड्स शूट किए गए। ऐसे ही ये शो बिना रुके अपने फैंस को अनस्टॉपेबल एंटरटेनमेंट दे रहा है। (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ये एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म में बन चुके हैं ‘जादू’, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन)

बताते चलें जब शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हो पा रहे थे, उस वक्त दर्शकों ने इसे देखना बंद नहीं किया था। बल्कि इस शो की टीआरपी और बढ़ गई थी। कोरोना काल में तारक मेहता के पुराने से पुराने एपिसोड्स खूब देखे गए। दर्शक इस शो के सालों पुराने एपिसोड्स देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन दया भाभी का आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। (TMKOC: दिशा वकानी के फैंस को भा रही ये नन्हीं ‘दया भाभी’, अंजलि भाभी संग इस अंदाज में आईं नजर)

शो में दया भाभी की कमी फैंस को खूब खल रही है। बता दें, साल 2017 से दया बेन तारक मेहता में दिखनी बंद हो गई थीं। मेटरनिटी लीव लेकर दिशा वकानी कुछ वक्त के लिए शो से दूर हुई थीं। लेकिन इस बीच मेकर्स और दिशा के बीच कुछ अनबन हुई जिसके बाद दिशा ने शो पर वापसी ही नहीं की। फिलहाल अभी मामला साफ नहीं है कि दिशा शो तारक मेहता पर वापसी करेंगी या नहीं।