‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का फेवरेट शो है। इस शो का रिपीट टेलीकास्ट भी दर्शक बार बार देखना पसंद करते हैं। TMKOC का एक मजेदार एपिसोड है जिसमें टप्पू मोना से वीडियो चैट कर रहा होता है और अचानक टप्पू के पापा यानी जेठालाल पीछे खड़े होकर सारी बात सुन लेते हैं। जेठालाल को काफी शॉक लगता है जब वह छुप कर मोना और टप्पू की रोमांटिक बात सुन लेता है।

टप्पू फोन पर कहता है- ‘मोना हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं।’ मोना का नाम सुनते ही जेठालाल डिटेक्टिव मोड पर आ जाते हैं और कहते हैं- मोना अब ये मोना कौन हैं? टप्पू की तरफ कान लगाते हुए जेठा आगे बात सुनते हैं तो वह दंग रह जाते हैं। टप्पू मोना से कहता है- मोना आई लाइक यू। मुझे पता है तुम भी मुझे लाइक करती हो। जेठा खुद से बात करे हुए कहते हैं- अरे बात इतनी बढ़ गई है? बापू जी को बताना पड़ेगा!

जेठा दौड़कर बाबू जी के पास पहुंचता है और सारी बात बताता है। जेठा कहता है- टप्पू हाथ से गया बाबपूजी। दोनों जब टप्पू के कमरे के बाहर कान लगाते हैं तो उन्हें सुनाई देता है- ‘मेरी सुबह रोज तुमसे होती है मोना। तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो। मैं कबसे तुम्हें एक बात कहना चाहता था मगर हिम्मत नहीं कर पाया। लेकिन हिम्मत करके कह रहा हूं, क्या सुबह 6 बजे तुम मेरे साथ भागने के लिए तैयार हो?’

ये सुनते ही चंपक लाल गुस्से में आ जाते हैं और टप्पू पर बरस पड़ते हैं- ये क्या कह रहा है तू टप्पू? जेठा भी टप्पू पर टूट पड़ते हैं और कहते हैं-‘ये ही संस्कार दिए हैं बापूजी ने तुझको, लड़की भगाने के? लोगों को पता चल जाएगा तो क्या इज्जत रह जाएगी आपकी और मेरी।’

अब टप्पू बोलता है कि दादाजी और पापा आपने जो भी सुना वह सही सुना। टप्पू के इतना ही कहते दोनों हैरान हो जाते हैं कि टप्पू कितनी आसानी से ऐसा कह रहा है! लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आता है। यहां देखें पूरा वीडियो:-

बता दें, तारक मेहता सीरियल में जेठा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी पिछले 13 सालों से इस शो से जुड़े हुए हैं। घर-घर में मशहूर दिलीप जोशी का एक्टिंग करियर बेशक आज ऊंचाइयां छू रहा है लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने काम पाने के लिए काफी पापड़ बेले। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। आज इस शो के जरिए दिलीप जोशी लोगों के दिलों पर राज करते हैं।