टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों के बीच इस कदर पहचान बनाई है कि आज बच्चा-बच्चा शो का दीवाना है। इतना ही नहीं, शो के हर एक कैरेक्टर के बारे में भी उन्हें मालूम है। खास बात तो यह है कि बबीता जी से लेकर जेठालाल तक और तारक मेहता से लेकर अय्यर तक, किरदारों ने दर्शकों के मन में ऐसी जगह बनाई है कि आज वे उनके असली नाम को भूल गए हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ही एक एक्टर की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना वाकई बहुत मुश्किल है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शो के ‘तारक’ यानी शैलेश लोढ़ा हैं। हैरानी की बात तो यह है कि अपनी इस पुरानी तस्वीर को देख वह खुद भी खुद को नहीं पहचान पाए। शैलेश लोढ़ा की यह फोटो उनके टीएमकेओसी से जुड़ने से पहले की है, जिसमें वे बिल्कुल पतले-दुबले नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को खुद शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया था। फोटो में वह हाथ में एक छड़ी पकड़े दिखाई दिए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इसमें तो खुद को मैं भी नहीं पहचान पाया।” वहीं कई यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए बताया कि वह बिल्कुल भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की तरह लग रहे हैं।
नरेंद्र पुरी नाम के यूजर ने शैलेश लोढ़ा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “बिल्कुल आप मारवाड़ी लग रहे हो साहब।” अग्निहोत्री नाम के यूजर ने लिखा, “आप पहली नजर में बिल्कुल कपिल देव जैसे दिखाई दे रहे हैं।” वहीं एक यूजर ने तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “वक्त वक्त की बात है। इस फोटो के समय आपको कोी नहीं पहचानता था तो आप कैसे पहचानोगे।”
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने एक्टिंग की दुनिया से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। एक्टर के साथ-साथ शैलेश लोढ़ा एक मशहूर कवि और लेखक भी हैं। उन्होंने अपने करियर में कई किताबें लिखी थीं, जिसमें से दो किताबें व्यंग्य शैली पर आधारित हैं तो वहीं एक किताब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लिखी है।