‘द कपिल शर्मा शो’ दुनियाभर में लोकप्रिय है। कपिल शर्मा ने अपनी हंसी मजाक से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। शो के हर एपिसोड में अलग-अलग लोग मेहमान बनकर आते हैं। क्रिकेटर, एक्टर या डायरेक्टर सभी इस शो में मेहमान बनकर आ चुके हैं। अब सब टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के तारक मेहता यानी कवि व अभिनेता शैलेश लोढ़ा मेहमान बनकर आने वाले हैं।

शैलेश लोढ़ा का ‘द कपिल शर्मा’ में आना कपिल के फैंस को खटक रहा है। सोशल मीडिया पर शैलेश लोढ़ा का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपिल के शो की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। अब उसी शो में गेस्ट बनकर आने के लिए ट्रोलर्स उनका मजाक बना रहे हैं।

वायरल वीडियो का सच: दरअसल वायरल हो रहा वीडियो कुछ साल पुराना है। जहां एक कवि सम्मेलन के दौरान शैलेश लोढ़ा कपिल शर्मा के शो की आलोचना कर रहे हैं।

वह कह रहे हैं कि यह शो देख उन्हें शर्म आती है। इस शो में एक दादी हर व्यक्ति को चूमना चाहती है, एक बुआ है जो शादी करने के लिए बेताब है। एक पति जो पत्नी को परेशान करता है। आगे उन्होंने अपने शो की तारीफ करते हुए कहा, ”मैं एक ऐसे शो में काम करता हूं, जहां एक बेटा हर बात के लिए अपने पिता के पैर छूता हैं।”

ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बुरे कमेंट्स लिखना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने ये तक लिख डाला, “शैलेश लोढ़ा कैसे आ गए शो पर, ये तो बुराई करते थे। पैसा अच्छे-अच्छों को बदल देता है। ”

इस एपिसोड में शैलेश के अलावा संजय झाला, मुमताज नसीम जैसे कवि भी मेहमान बनकर पहुंचेंगे। कपिल शर्मा के शो पर गेस्ट जाएं और मस्ती न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस एपिसोड में भी कपिल शर्मा और शैलेश लोढ़ा एक दूसरे की खिंचाई और मस्ती मजाक करते नजर आएंगे।