‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का पॉपुलर सीरियल है, जो 14 वर्षों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो में कलाकार दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुके हैं कि लोग इन्हें अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानने लगे हैं। सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार में इस तरह डूब चुके हैं कि दर्शक इन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि इनके किरदारों के नाम से जानता है।

लेकिन पिछले कुछ समय से शो में हो रही अंदरूनी उथल-पुथल ने दर्शकों को निराश कर दिया है। कई सितारे शो को अलविदा कहकर जा चुके हैं और कई नए कलाकारों की एंट्री होने जा रही हैं। इन दिनों शो में दयाबेन की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी के शो में वापसी का कयास लगाया जा रहा है। इसी बीच शो के पुराना तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

शैलेश लोढ़ा का पोस्ट

शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टा पर एक अपनी तस्वीर के साथ एक शायरी लिखी है। उनके पोस्ट की लाइनों को फैंस असित मोदी पर सीधा कटाक्ष मान रहे हैं। हालांकि शैलेश ने पोस्ट में खुलकर कुछ नहीं कहा है।

शैलेश लोढ़ा ने नई इंस्टा पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है कि जिसे दिशा वकानी के शो में कभी न लौटने के तौर पर उनके फैंस पर देख रहे हैं। शैलेश लिखते हैं कि ‘औरों के हक़ का जोड़ा सब उसने, किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा, इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी उसे छोड़ा, मुड़ कर नहीं देखा।’

एक्टर के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

शैलेश लोढ़ा के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जयंती नाम की यूजर ने लिखा कि ‘शब्दों की ताक़त इतनी है की सामने वाले कों बार बार घाव दे सकती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आपके शब्दों का सीधा निशाना कहां हैं हम जानते हैं।’ जतिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कहीं आप यह तो बताना नहीं चाह रहे कि दिशा कभी नहीं आएंगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सर इन बातों का बहुत गहरा अर्थ है मेरे हिसाब से तो। सर आपको बहुत याद करते है हम सब।’