Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो TMKOC में ‘दया बेन’ का इंतजार करते करते फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने लगी, जिसमें ‘दया बेन’ के लुक में एक एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। टीवी की ये एक्ट्रेर हैं गरिमा। गरिमा शो तारक मेहता में पहले काम कर चुकी हैं। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दया बेन की तरह एक्ट करती दिख रही हैं।
अपने इंस्टाग्राम से गरिमा ने दया बेन के लुक में अपनी तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह तीन तरह से अलग अलग एक्सप्रेशन देती नजर आईं। दया बेन के अवतार में गरिमा को देख कर फैंस बेहद खुश हो गए। कई लोग उनसे ये सवाल करते दिखे कि क्या वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दया बेन के रूप में नजर आने वाली हैं? वहीं कई लोग कहते दिखे कि तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को गरिमा का ये वीडियो देखने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा-क्या शिद्दत से खुद को संवारा है एक दम दया भाभी। तो कोई बोला-नई दया भाभी आ रही हैं क्या?
ज्ञात हो, लंबे वक्त से ‘दया बेन’ शो TMKOC में नजर नहीं आ रही हैं। पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा वकानी इस शो में दया बेन का किरदार निभाती दिखती थीं। लेकिन बेबी होने के बाद से ही दिशा वकानी शो पर वापस नहीं आई हैं।
View this post on Instagram
शो फैंस मेकर्स को ये सलाह देते भी दिखे थे कि नई दया का इंतजाम कर शो को आगे बढ़ाया जाए। फिलहाल दया बेन कब शो में वापसी करेंगी इस पर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में लगातार फैंस सोशल मीडिया पर दया बेन की वापसी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
वहीं मेकर्स को लेकर खबरें भी आई थीं कि तारक मेहता शो के लिए नई दया भाभी का इंतजाम किया जा रहा है। ऐसे में गरिमा के इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होने लगा। वीडियो में गरिमा दया बेन का फेमस ‘गरबा’ करती दिखती हैं। देखें:-
सीधे पल्ले की साड़ी लेकर गुजराती स्टाइल में दया बेन ‘जेठालाल’ की जगह ‘पेठालाल’ को बुलाती है। तो वहीं गरिमा के वीडियो में स्टाइलिश ‘बबीता जी’ की जगह ‘कविता जी’ नजर आती हैं।
वहीं असित मोदी ने भी एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दया बेन शो में फिर से वापसी जरूर करेंगी। अलगे 1 और 2 महीने में दया बेन वापस आएंगी।