TMKOC Gurucharan Singh Video: छोटे पर्दे के फेमस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस शो को टीवी पर 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है और आज भी दर्शक इसे उतना ही पसंद करते हैं। शो के साथ-साथ इसकी कास्ट भी अक्सर चर्चा का हिस्सा बनी रहती है। इसमें सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से लाइमलाइट में हैं।
कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए यह बताया था कि उनकी हेल्थ ठीक नहीं है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद एक्टर की दोस्त ने शेयर किया कि उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, गुरुचरण सिंह ने तो अपनी डेथ को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है।
गुरुचरण सिंह ने कहा शुक्रिया
एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और उसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे सपोर्ट किया। दोस्तों, घर पर हूं और ठीक हूं। वाहे गुरुजी की कृपा से मेरी सेहत अच्छी है। अब मेरी बस यही इच्छा है कि फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं। मैंने पहले भी ये कहा था सभी को कि दिल से काम करना चाहता हूं, मेहनत करना चाहता हूं और फिर से कमाई करना चाहता हूं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि आप सबके सपोर्ट से यह संभव हो पाएगा और हालात ऐसे हैं कि आर्थिक रूप से तो आप समझते ही हैं कि सिर पर बहुत से कर्जे हैं, जो सारे उतारने हैं। वाहे गुरुजी की कृपा से सब होगा। इसके लिए सभी का समर्थन चाहिए।
गुरुचरण सिंह की विश हुई पूरी
इसके बाद गुरुचरण सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ एक गुड़ न्यूज शेयर करनी है। मेरी एक विश थी, विश ये थी कि मेरा 13 लाख का एक अचीवमेंट हो जाए, तो वो विश पूरी हो गई है और जिसने उसे पूरा किया है उसको बहुत-बहुत शुक्रिया। इस दौरान एक्टर काफी खुश भी दिखाई दिए।
Aman Jaiswal Death: ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के लीड एक्टर अमन जायसवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत