छोटे पर्दे का मशहूर फैमिली-ड्रामा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपनी कहानी के साथ-साथ अपने विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। 28 जुलाई, 2023 को शो ने अपनी 15वीं वर्षगांठ पूरी की। सीरियल 2008 में ऑन एयर हुआ था।

बस तभी से शो को फैंस खूब पसंद करते हैं। वैसे शो की पूरी स्टार कास्ट को लोग बहुत प्यार करते हैं। सबसे ज्यादा लोगों को दया भाभी यानी दिशा वकानी और जेठालाल बने दिलीप जोशी का किरदार पसंद है।

दिशा भले ही सालों से शो में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनके चाहने वाले आज भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दयाबेन ने शो से मां बनने के बाद से ब्रेक ले रखा है। अब हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर रिएक्ट किया, साथ ही ‘दयाबेन’ की वापसी पर बड़ा अपडेट भी दे डाला।

शो में वापस आ रही हैं दया भाभी?

15 साल पूरे होने के मौके पर ‘तारक मेहता का उल्लटा चश्मा’ के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि वो जल्द ही दया भाभी को वापस लाने वाले हैं। 15 साल के इस सफर के पूरा होने पर सभी को बधाई। एक कलाकार जिसे हम कभी भूल नहीं सके वो हैं दिशा वकानी यानी दया भाभी। दया भाभी को लोगों ने खूब प्यार दिया। इन सालों में उन्होंने खूब हंसाया गुदगुदाया है। आज भी फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं जल्द ही दया भाभी उर्फ दिशा वकानी की वापसी शो में होगी।’

कब होगी दयाबेन की एंट्री

बीते दिनों सीरियल में एक सीक्वेंस दिखाया गया जिसमें सुंदर भाई ने पूरी गोकुलधाम सोसायटी के सामने कहा था कि दयाबेन जल्द ही वापिस आने वाली हैं। सुंदरलाल ने कहा था कि ‘मैं खुद माय डियर जीजाजी को फोन करके यह गुड न्यूज देने वाला था। लेकिन अब मैं खुद आप सब को बताऊंगा कि माय डियर बहना कब आने वाली हैं। मैं आप सब से यह वादा करता हूं कि मैं बहना को इस दिवाली से पहले गोकुलधाम सोसायटी में आप सब के पास ले आऊंगा।’ फिलहाल दिशा की ओर से तो इस प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।