‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा राजदा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रीटा ने खुद अपने कोविड पॉजिटिव होने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर लिखे अपने एक पोस्ट में प्रिया ने बताया कि वो कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने करीबियों को खास सलाह भी दी है।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रिया ने लिखा, ‘यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपको बताऊं कि मैं कोविड पॉज़िटिव पाई गई हूं। हालांकि मुझमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे और मैं ठीक हूं! मैं डॉक्टर और बीएमसी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रही हूं और होम क्वारंटाइन में हूं।’
एक्ट्रेस ने आगे अपने करीबियों के लिए लिखा- ‘अगर पिछले दो तीन दिनों में आप मेरे संपर्क में आए हों तो कृपया खुद की जांच करवाएं। मैं घर पर ही थी, शूटिंग पर नहीं जा रही थी, फिर भी मैं इस वायरस से संक्रमित हो गई। खुद को सुरक्षित रखें और मास्क पहने, इसे हल्के में न लें..।’
एक्ट्रेस की कोविड पॉजिटिव होने की खबर के बाद से फैन्स और प्रिया के को-एक्टर्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chshmah) में जेठालाल (Jethalal) की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने भी ‘रीटा रिपोर्टर’ के जल्दी ठीक होने की कामना की। दिलीप जोशी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करूंगा प्रिया..ध्यान रखिए, आप जल्दी ठीक हो जाएंगी।’ वहीं उनके पति और तारक मेहता शो के चीफ डायरेक्टर मलव राजदा ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ मेरी चैम्प… मैं हर वक़्त तुम्हारे साथ हूं।’