शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘दया बेन’ शो से लंबे वक्त से नदारद हैं। इस शो में दिशा वकानी के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के दर्शक आए दिन कभी दिशा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर तो कभी शो के डायरेक्टर राजद के इंस्टा पोस्ट पर कमेंट कर सवाल करते हैं कि ‘दिशा वकानी शो में वापसी कब करेंगी?’ ऐसे में अब शो TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में जवाब दिया है।
दिशा वकानी को लेकर उन्होंने कहा कि दिशा काफी लंबे वक्त से शो से जुड़ी रहीं। वहीं उनका बेबी होने के बाद उन्हें विशेष सुविधा दी गई कि वह थोड़ा और वक्त लेकर शो पर आ सकती हैं। इससे पहले एक्ट्रेस मेटरनिटी लीव पर थीं। दिशा शो TMKOC में साल 2017 में आखिरी बार नजर आई थीं। इस पर असित मोदी का कहना है कि वह भी दर्शकों की तरह यही चाहते हैं कि दया बेन फिर से शो में आ जाएं जल्द से जल्द।
उन्होंने दिशा को लेकर कहा- बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें ऑडियंस का इतना प्यार मिलता है। दिशा को फैंस से उनके कैरेक्टर के लिए वो प्यार मिला। वे भाग्यशाली हैं। ऐसे में उम्मी है कि वह जल्द ही शो पर वापसी करेंगी। अगर उनकी फैमिली में दिक्कतों के चलते वह नहीं आ पा रही हैं तो हम इस बात की रिस्पेक्ट करते हैं। उन्होंने आगे कहा- दिशा आए न आए दया बेन तो शो में आएगी। दिशा आईं तो ठीक नहीं तो दूसरी दया का इंतजाम किया जाएगा। शो प्रोड्यूसर ने कहा- कुछ भी हो जाए शो मस्ट गो ऑन।
बता दें, मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी आज तक लौटकर नहीं आईं लेकिन शो पर उनकी वापसी की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में फिर से उनको लेकर खबर आई है कि दिशा को शो TMKOC के सेट पर देखा गया है।
वेबसाइट कोईमोई के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, दिशा वकानी को तारक मेहता के सेट पर देखा गया है। शो के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, ‘दिशा शो से पिछले कई सालों से जुड़ी हुई थीं। जाहिर सी बात है, शो के को- स्टार्स के साथ उनका जुड़ाव गहरा है। उनकी वापसी पर अभी भी सवाल है।’

