टीवी के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा शो को छोड़ चुके हैं। अब उन्होंने शो में वापसी ना करने का मन बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के प्रोड्यूसर उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अब उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक शो में उनके सह कलाकार भी उनसे बात करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वो किसी का भी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं हैं। उनके शो छोड़ने से फैंस काफी निराश हैं। पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि शैलेश ने शूट पर आना बंद कर दिया है। हालांकि इस खबर पर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हो पाई थी। अब जब शैलेश को लेकर ये खबर सामने आई है तो इस बात पर मुहर लग चुकी है।

बता दें कि शैलेश लोढ़ा शो के मेकर्स से खफा चल रहे थे। शूट के शेड्यूल और टाइमिंग को लेकर शैलेश नाखुश थे। बताया जा रहा है कि शैलेश तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स को ठुकरा चुके हैं और अब वो ऐसा नहीं करना चाहते। वो अब अपने करियर में कुछ बड़ा करना चाहते हैं और किसी बड़े प्रोजेक्ट की उम्मीद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते चार साल में शो के कई किरदार शो को छोड़ चुके हैं। दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी शूट के समय को लेकर शो से बाहर हो गई थीं। हाल ही में प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि इस साल शो में दयाबेन की वापसी होगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वो दिशा वकानी को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसी बीच दिशा के दूसरी बार मां बनने की खबर सामने आई। जिससे ये तो तय है कि हाल फिलहाल वो शो में वापसी नहीं करेंगी।

इसके अलावा बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता के भी शो छोड़ने की खबर आई है। कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस ओटीटी के लिए TMKOC को छोड़ रही है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। क्योंकि मुनमुन बिगबॉस 15 में चैलेंजर के तौर पर गई थीं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि मुनमुन के बिगबॉस में जाने की खबर सच हो सकती है।

आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता गोकुलधाम सोसायटी के समझदार व्यक्ति रहे हैं, जो किसी भी समस्या के समय उसका हल निकालने के लिए हमेशा सफल रहे। इसी के साथ वो हर एपिसोड के अंत में समाज के लिए एक अच्छा सबक देते रहे हैं। अब तक उन्होंने ये शो छोड़ दिया है, तो फैंस उन्हें काफी मिस करने वाले हैं।