Nusrat Jahan: TMC सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) ने बेशक राजनीति में एंट्री मारी है लेकिन एक्टिंग की दुनिया से भी रिश्ता बनाए रखा है। नुसरत जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। जी हां, नुसरत जहां कि अपकमिंग फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर सामने आया है। फिल्म का नाम है ‘असुर’। नुसरत ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी। साथ ही नुसरत ने दो पोस्टर्स भी शेयर किए। इतना ही नहीं नुसरत ने अपन ट्वीट में ये भी लिखा कि जल्द ही नुसरत की इस फिल्म का टीजर भी सामने आने वाला है।
नुसरत की फिल्म असुर एक बंगाली फिल्म है। पहले पोस्टर में मां दुर्गा की विशाल मूर्ति नजर आ रही है। तो वहीं पोस्टर में एक शख्स भी है जो मां की आरती करता दिख रहा है, जिसकी शक्ल हीं दिखाई देती। इस पोस्टर में नुसरत ने भी जिक्र किया कि ये फर्स्ट लुक पोस्टर है। हालांकि नुसरत फिल्म के पोस्टर में नहीं दिख रही हैं।
Stay Tuned!!! #Asur #FirstLookPoster #ThisWinter #ComingSoon@jeet30 @itsmeabir @Pavelistan @JeetzFilmworks @amitjumrani @gopalmadnani pic.twitter.com/OhBVD7dgB9
— Nussrat Jahan (@nusratchirps) September 1, 2019
एक अन्य पोस्टर में नजर आता है, जो शख्स मां दुर्गा की आरती कर रहा था उसका चेहरा साफ देखा जा सकता है। ऐसे में अब नुसरत के फैंस को इंतजार है कि कब एक्ट्रेस का चेहरा पोस्टर में नजर आएगा। इन ट्वीट्स के कमेंट सेक्शन में कई सारे फैंस इस बारे में नुसरत से पूछते दिखे कि वह पोस्टर में नहीं दिख रहीं। तो कुछ लोग कहते दिखे- हम आपके पोस्टर का इंतजार कर रहे हैं।
बताते चलें नुसरत की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई थी- ‘नकाब’। इसके अलावा एक्ट्रेस की एक और फिल्म आई थी – ‘क्रिसक्रॉस’। इसी के बाद से नुसरत ने राजनीति जॉइन करने का मन बनाया। इसके तुरंत बाद उन्होंने शादी कर ली। टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस ने निखिल जैन से ब्याह रचाया है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी लाइफ में काफी बिजी हो गई थीं।
साल 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं नुसरत ने पहली फिल्म की थी- शत्रु। इसके बाद एक्ट्रेस खिलाड़ी, एक्शन और आमि जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।