पश्चिम बंगाल में हाल ही में आए एम्फन तूफान से प्रदेश में काफी नुकसान हो गया है। इसका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले हवाई यात्रा कर के वहां की परिस्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के बसीरहाट कॉलेज में उच्चस्तरीय बैठक की। उस बैठक में हिस्सा बनने तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां भी पहुंची थीं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, वो बैठक में अपने पति को भी अंदर ले जाना चाहती थीं। लेकिन उनके पति को जब उनको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो वो गुस्सा होकर बैठक में बिना सम्मिलित हुए ही लौट गईं।

दैनिक जागरण में लिखी खबर के मुताबिक नुसरत जब बैठक में हिस्सा लेने पहुंची तो उनके साथ उनके पति निखिल जैन व दो अन्य लोगों को एसपीजी ने सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दिया। इसके बाद नुसरत ने खुदको लोकल सांसद बताया तो उऩ्हें अनुमति मिल गई। लेकिन एसपीजी ने उनके पति को अंदर जाने के लिए सुरक्षा कारणों से मना कर दिया। जिसके बाद सांसद काफी गुस्सा हो गईं। लेकिन उनके इस गुस्से का कोई फायदा नहीं हुआ और उनके पति को अंदर जाने की इजाज़त नहीं मिली तो नुसरत बिना हिस्सा लिये ही वहां से रवाना हो गईं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चक्रवात एम्फन के चलते 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जबकि कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल पहुंचे और चक्रवात एम्‍फन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। अपने बंगाल दौरे के दौरान एम्फन तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल की तत्काल सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने एक समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने उक्‍त ऐलान किया।