Nusrat Jahan: टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों टिकटॉक पर भी काफी चर्चित हो गई हैं। बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में नुसरत जहां ‘नागिन’ बनती दिख रही हैं। नुसरत का नागिन जैसा बलखाना और जुल्फें बिखरा कर अदाएं दिखाना, उनके फैंस को नुसरत का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। नुसरत-‘नागिन दिन गिन’ गाने पर एक्सप्रेशन देतीं और झूमती दिख रही हैं।

नुसरत को टिकटॉक पर ऐसे परफॉर्म करते देख उनके फैंस उनकी खूब तारीफें करते दिखे।किसी ने कहा – नुसरत -‘फुलऑफ टैलेंट।’ तो कोई बोला- आप मेकअप के बगैर ज्यादा सुंदर लगती हैं। किसी ने कहा- अरे बाबा क्या नागिन हो तुम, बहुत खूब। तो किसी ने कहा नुसरत थोड़ा काम भी कर लो। बता दें, नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस से एमपी हैं।

ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टीएमसी पार्टी से टिकट दे कर बशीरहाट से उम्मीदवार बनाया था। नुसरत ने भी ममता को निराश नहीं किया और रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल कर संसद पहुंचीं।

@nusratchirpsIndian girls are the prettiest… ##trendingsong @tiktok_india ##naginsong♬ Vrushali Vachhiyat Remix – Vrushali Vachhiyat

अब इन दिनों नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं। जिनमें से वह टिकटॉक में भी अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं। इससे पहले भी नुसरत के कई सारे टिकटॉक (Tiktok) वीडियोज फैंस को खूब भाए। एक अन्य टिकटॉक वीडियो में नुसरत मस्तानी बनी दिख रही हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस गाने में नुसरत अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं। नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में बढ़ती जा रही है।

 

@nusratchirpsLong pending.. love this song.. ##deewanihogyi ##bajiraomastani @tiktok_india♬ original sound

टिकटॉक पर नुसरत 153लोगों को फॉलो करती हैं, वहीं नुसरत को 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा नुसरत को अब तक 7 मिलियन Likes मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर नुसरत को फॉलो करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। नुसरत को इंस्टा पर 2 मिलियन फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। वहीं यहां नुसरत 175 लोगों को फॉलो करती हैं।