Nusrat Jahan: टीएमसी सांसद नुसरत जहां का हाल ही में एक वीडियो फैंस के सामने आया था। इस वीडियो में नुसरत जहां मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) के साथ नृत्य के जरिए मां दुर्गा की अराधना करती दिखीं थी। इस दौरान सोशल मीडिया पर नुसरत छाई रहीं। अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘असुर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया गया है। ऐसे में इंटरनेट पर इस फिल्म पोस्टर को न सिर्फ पसंद किया जा रहा है, बल्कि नुसरत की फिल्म के पोस्टर को रिएक्शन भी मिल रहे हैं।

दरअसल, नुसरत जहां सांसद बनने के बाद पहली बार फिल्म असुर में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के पोस्टर में नुसरत साड़ी पहन कर चश्मा लगाए दिख रही हैं। नुसरत पोस्टर में काफी सादी और खूबसूरत लग रही हैं। फैंस उनके इस रूप को काफी पसंद कर रहे हैं।

नुसरत ने असुर के पोस्टर को अपने इंस्टा पेज से शेयर किया है। एक घंटे के अंदर इस पोस्ट को 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस पोस्टर को देख कह रहे हैं कि – नुसरत साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तो किसी ने बांग्ला में कहा- खूब भालो। कोई अंग्रेजी में नुसरत को स्टनिंग कहता दिखा।

नुसरत ने इससे पहले भी अपनी इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स ट्विटर अकाउंट से शेयर किए थे। बताते चलें, नुसरत की अपकमिंग फिल्म ‘असुर’ एक बंगाली फिल्म है। इससे पहले जो पोस्टर्स शेयर किए गए थे उनमें से एक पोस्टर में मां दुर्गा की विशाल मूर्ति नजर आई। तो वहीं पोस्टर में एक शख्स दिखा जो मां दुर्गा की आरती करता दिख रहा है।

नुसरत  लंबे वक्त के बाद अब फिल्म असुर में नजर आएंगी। आखिरी बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म- ‘नकाब’ में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस की एक और फिल्म आई थी- ‘क्रिसक्रॉस’। इसी के बाद नुसरत ने राजनीति में आने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने निखिल जैन से ब्याह रचाया। साल 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं नुसरत ने पहली फिल्म की थी- शत्रु। इसके बाद एक्ट्रेस खिलाड़ी, एक्शन और आमि जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।

हाल ही में सासंद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) का ये डांस वीडियो खूब वायरल हुआ। तृणमूल पार्टी से सांसद बनने वाली ये दोनों एक्ट्रेस पहली बार एक डांस वीडियो में साथ नजर आईं। इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)