”शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है… तभी मेरी मम्मी ने तुम्हें चाय पे बुलाया है।” राजेश खन्ना और टीना मुनीम पर फिल्माया ये गाना खूब हिट हुआ और फिल्म सौतन के साथ राजेश खन्ना और टीना मुनीम का अफेयर भी शुरू हो गया। ये रिश्ता कैसे शुरू हुआ और क्यों खत्म हो गया चलिए इस बारे में आपको बताते हैं। मगर शुरुआत करते हैं राजेश खन्ना के फिल्मी करियर से।
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने साल 1966 में बॉलीवुड फिल्म ‘आखिरी खत’ से डेब्यू किया था। चेतन आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था और ये फिल्म नॉमिनेशन में भी शामिल हुई थी। इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना के काम की खूब तारीफ हुई थी हालांकि ये फिल्म कमर्शियली हिट नहीं हुई थी।
राजेश खन्ना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बैक टू बैक हिट फिल्में देकर भारत के पहले सुपरस्टार बन गए। मगर उनकी पर्सनल लाइफ भी प्रोफेशनल लाइफ की तरह चर्चा में रहती थी।
राजेश खन्ना ने पहले अंजू महेंद्रू से इश्क किया और फिर उन्हें छोड़कर डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। मगर डिंपल से शादी के बाद उनमें नहीं बनी। साल 1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी की थी और साल 1983 में फिल्म सौतन की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना और टीना मुनीम करीब आ गए थे।
डिंपल, राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं” और “वो अकेले रह गए, इस दौरान टीना और राजेश खन्ना करीब आ गए। टीना, राजेश के साथ ही रहने लगीं। एक इंटरव्यू में तो राजेश खन्ना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि वे और टीना एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं।
राजेश खन्ना और टीना मुनीम की लवस्टोरी
ई-टाइम्स की पत्रकार मीना अय्यर की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश खन्ना जब अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशन में थे तब टीना स्कूल में थीं मगर तभी से वो काका की फैन थीं। डिंपल से अलग होने के बाद राजेश खन्ना की जिंदगी में टीना की एंट्री हुई। दोनों ने साथ में 11 फिल्में की थीं जिसमें से कई सुपरहिट हुई थीं। दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और एक ही घर में दोनों शिफ्ट हो गए।
CineGram: बेटी को चार बॉयफ्रेंड रखने की सलाह देते थे राजेश खन्ना, खुद अपने हाथ से पिलाई थी पहली शराब
क्यों टीना मुनीम ने राजेश खन्ना से किया ब्रेकअप?
टीना इस रिश्ते को एक नाम देना चाहती थीं और वो राजेश खन्ना पर प्रेशर डाल रही थीं कि वे डिंपल से तलाक लेकर उनसे शादी कर लें। मगर राजेश ने कभी डिंपल से तलाक को लेकर बात नहीं की। जिसके बाद टीना ने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला कर लिया।
राजेश खन्ना ने टीना से बहुत रिक्वेस्ट की कि वे उन्हें अकेला ना छोड़ें मगर टीना को लगा कि इस रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है इसलिए दोनों अलग हो गए। कई करीबी लोगों ने बताया कि राजेश खन्ना इस रिश्ते को बचाना चाहते थे और वो टीना के सामने हाथ जोड़ रहे थे मगर टीना ने सोच लिया था कि वो अब इस रिश्ते से बाहर निकलेंगी।
राजेश और टीना की जोड़ी ‘सुराग’, ‘सौतन’, ‘अलग-अलग’, ‘आखिर क्यों, और ‘अधिकार’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी।
राजेश खन्ना की जिंदगी में टीना मुनीम और डिंपल कपाड़िया के अलावा अंजू महेंद्रू भी थीं। अंजू तो काका का पहला प्यार थीं, जब वो अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में अकेले हो गए थे तब 17 साल बाद अंजू उनकी जिंदगी में वापस आईं। वो राजेश खन्ना को उतना ही प्यार और केयर करती थीं जैसा पहले किया करती थीं। दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू के प्यार को लेकर हाल ही में दिलचस्प खुलासा किया था जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
राजेश खन्ना का स्टारडम
राजेश खन्ना को असली पहचान और स्टारडम साल 1969 में आई फिल्म “अराधना” से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं और फिल्म के गाने “मेरे सपनों की रानी” ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक 15 सोलो हिट फिल्में दीं। ये रिकॉर्ड आज तक कोई दूसरा एक्टर नहीं तोड़ पाया है।
‘सुपरस्टार होगे तुम अपने घर के’, जब महमूद ने गुस्से में जड़ दिया था राजेश खन्ना को थप्पड़ | CineGram
राजेश खन्ना की आइकॉनिक फिल्में
✅ अराधना (1969)
✅ दो रास्ते (1969)
✅ सफर (1970)
✅ कटी पतंग (1971)
✅ आनंद (1971)
✅ अमर प्रेम (1972)
राजेश खन्ना की दीवानगी ऐसी थी कि घर के बाहर उनकी फीमेल फैंस खून से लिखा खत छोड़कर जाया करती थीं। उनकी कार को किस करके लिप्सटिक के निशान छोड़ जाती थीं।
टीना मुनीम बन गईं अंबानी परिवार की बड़ी बहू
टीना मुनीम ने धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे अनिल अंबानी से शादी की है। टीना और अनिल अंबानी की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। दोनों गुजराती थे और गुजराती में बात करना शुरू कर दिया। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। हालांकि अंबानी परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। मगर अनिल और टीना के प्यार ने परिवारवालों को मना लिया और साल 1991 में टीना मुनीम ने अनिल अंबानी से शादी कर ली और बन गईं टीना अंबानी।
शादी के बाद टीना ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। टीना और अनिल अंबानी के दो बेटे हैं: अनमोल और अंशुल अंबानी।