अभिनेता और फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प रही है। वो जब स्कूल में थे तभी अपने मोहल्ले में तूलिका नाम की लड़की से प्यार कर बैठे थे। तिग्मांशु धूलिया जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पहुंचे तब तूलिका के लिए लड़का देखा जाने लगा। तूलिका के पिता नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी में ऑफिसर थे। जब तिग्मांशु को ये पता चला कि तूलिका की शादी होने वाली है तो वो बेहद परेशान हो गए थे। इसी बीच तूलिका अपना घर छोड़कर भाग आईं। तिग्मांशु धूलिया की शादी में संजय मिश्रा ने काफी मदद की थी।

अपनी प्रेम कहानी का किस्सा तिग्मांशु धूलिया ने नीलेश मिश्रा के स्लो इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘वो घर में बड़ी थीं तो उनकी शादी की बातें होने लगी। मुझे पता चला तो थर्ड ईयर की गर्मियों की छुट्टियों में मैं घर इलाहाबाद गया नहीं। मैंने कहा गड़बड़ हो जाएगा, रहो यही। मेरा एक दोस्त रहता था मयूर विहार में, मैं उसके घर चला गया। एक दिन तूलिका आ गई घर छोड़ छाड़ के। कपड़े लेकर भी नहीं आई थी और मेरी जेब में 40 रुपए थे।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘संजय मिश्रा मेरा रूम पार्टनर था। उसका घर भी दिल्ली में था। छुट्टियां थी वो वो अपने घर पर था, उसका पैर टूटा था। मैं तूलिका को लेकर संजय के घर पहुंचा, गोल मार्केट में। फिर सीनियर सब इक्कठे हुए। मेरे पास बर्थ सर्टिफिकेट भी नहीं था कोर्ट मैरिज के लिए। मेरे एक चाचा को बताया तो उनके एक डॉक्टर ने कहा कि कमर की हड्डी का अगर एक्सरे कराओगे तो उम्र पर पता चल जाएगा।’

तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि एक्सरे के लिए उसी रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। इसके बाद जाकर दोनों की कोर्ट मैरिज हुई। इधर तूलिका के पिता कई पुलिस वालों एक साथ उन्हें ढूंढ रहे थे जिस कारण तिग्मांशु धुलिया ने दिल्ली छोड़ने का फैसला लिया।

उन्होंने बताया, ‘कानपूर के लिए एक एक्सप्रेस चलती थी, उसमें हम चढ़ गए। हमें लेडीज वाले कंपार्टमेंट में जगह मिली और वहां कोई नहीं। टीटी आया और उसने हम दोनों की शक्ल देखी और कहा, ठीक है! कोई बात नहीं। उसने फिर किसी को अंदर नहीं आने दिया। ट्रेन मुझे बहुत पसंद है। उस दिन फूल मून था। उसके आगे वेनिस और स्विट्जरलैंड का हनीमून कुछ नहीं था।’

तिग्मांशु धूलिया ने अपने करियर में भी काफी अच्छा मुकाम हासिल किया। वो पहले फिल्मों में स्क्रीन राइटर का काम करते थे। उन्होंने फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ से बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत की थी। उन्हें साहब बीवी और गैंगस्टर, साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों के लिए पहचान मिली। धूलिया ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, रात अकेली है जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय भी किया है।