Tiger VS Pathan: शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की चर्चा जोरों से है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब दोनों सितारे आमने-सामने एक दूसरे के खिलाफ दिखाई देंगे। दोनों ही बड़े सुपरस्टार हैं और दोनों की अपनी-अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है ऐसे में दोनों के बीच अगर वॉर देखने को मिली तो बॉक्स ऑफिस पर आग लगनी तय है। शाहरुख खान से एक बार जब पूछा गया था कि तीनों खान एक साथ एक फिल्म में कब नजर आएंगे तो एक्टर ने कहा था किस प्रोड्यूसर के पास इतने पैसे हैं जो तीनों खान को साइन कर सके? अब सलमान और शाहरुख एक साथ एक फिल्म में आ रहे हैं तो सबके मन में ये सवाल है कि इस फिल्म के लिए दोनों की फीस क्या होगी?
टाइगर वर्सेज पठान: सलमान खान और शाहरुख खान की फीस
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और सलमान खान कोई फीस नहीं लेंगे बल्कि प्रॉफिट का हिस्सा लेंगे। शाहरुख खान और सलमान खान प्रॉफिट का 40-40 परसेंट लेंगे, जबकि उस प्रॉफिट का 20 परसेंट आदित्य चोपड़ा लेंगे। 20 परसेंट भी काफी बड़ी रकम होगी क्योंकि उम्मीद है यह फिल्म खूब पैसे कमाने वाली है।
300 करोड़ के बजट में बन रही है ‘टाइगर वर्सेज पठान’
बॉलीवुड हंगामा की उसी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है इसमें सलमान और शाहरुख खान की फीस शामिल नहीं है। दोनों फिल्म की प्रॉफिट का 80 फीसदी हिस्सा ले जाएंगे। ‘पठान’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ऐसे में उम्मीद है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की कमाई और ज्यादा होगी।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब ज्यादादर बड़े स्टार्स फीस की जगह प्रॉफिट का हिस्सा लेना ही पसंद करते हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे फीस नहीं बल्कि कमाई का हिस्सा लेते हैं।
सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्देशन
टाइगर वर्सेज पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है। फिल्म के बाकी स्टारकास्ट की घोषणा अभी नहीं हुई है।