Shilpa Shetty and Akshay Kumar: आमतौर पर बच्चों को सुलाने के लिए माएं लोरी गाती हैं। लेकिन बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को बचपन में सुलाने के लिए शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म का एक गाना बजाया जाता था। इस राज का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने किया है। जैकी श्रॉफ हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की जिंदगी से जुड़े इस राज को साझा किया।

जैकी श्रॉफ ने बताया कि टाइगर तब तक नहीं सोता था, जब तक कि अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनारी’ का गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ वह सुन नहीं लेता था। इसके बाद कपिल शर्मा ने जैकी से सवाल पूछा कि बचपन में टाइगर के लिए ‘चुरा के दिल मेरा’ लोरी हुआ करती थी, इस वक्त वह किस गाने को सुनकर सोते हैं। सवाल के जवाब में जैकी ने कहा, ”जिम के बाद वह काफी थका हुआ होता है, इसलिए उसे सोने के लिए किसी भी गाने की जरूरत नहीं पड़ती है।” जैकी ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के पुराने क्लासिक गाने मन को शांत करने के लिए सुनते थे।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म से करण जौहर तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)