Baaghi 2 Box Office Collection Day 7: अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बागी-2’ ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। ‘पद्मावत’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद यह तीसरी फिल्म है जो करोड़ी क्लब में शामिल हुई है। फिल्म को मिले दर्शकों के प्यार के कारण फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और यही कारण है कि फिल्म ने छठे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही और लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म के बिजनेस के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है।
तरण के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 25 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया, शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की, रविवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा ऊपर गया और फिल्म ने 27 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 12 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की और मंगलवार को 10 करोड़ 60 लाख और बुधवार को 9 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 104 करोड़ 90 लाख रुपए हो गया है। यदि फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ‘बागी-2’ इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की टॉप लिस्ट में है। फिल्म ने ‘पैडमैन’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘पद्मावत’ को ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में मात दी है। फिल्म को 45 देशों में रिलीज किया गया है। टोटल स्क्रीन्स की बात करें तो फिल्म को 4125 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
And #Baaghi2 hits a century… cr and counting… Third film to cross ₹ 100 cr mark in 2018, after #Padmaavat and #SKTKS… Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr, Mon 12.10 cr, Tue 10.60 cr, Wed 9.10 cr. Total: ₹ 104.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2018
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी-2’ को दर्शकों के साथ भी क्रिटिक्स की ओर से भी पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का एक्शन दर्शकों को भा रहा है। दिशा पटानी और टाइगर के बीच की केमेस्ट्री को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से फिल्म जगत में डेब्यू किया था, वहीं दिशा पटानी ने ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं।