टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट जन्माष्टमी के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर आई। लेकिन छुट्टी के मौके पर भी फिल्म वो कलेक्शन करने में नाकाम रही जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म को एक एवरेज ओपनिंग मिली। छुट्टी का इसे कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिला। रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ बतौर सुपर हीरो नजर आ रहे हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अमृता सिंह भी अहम भूमिका में हैं। इसके साथ ही हॉलीवुड स्टार नैथन जोन्स ने फिल्म में टाइगर की मुसीबतें बढ़ाने का काम किया है।
सूत्रों के मुताबिक फ्लाइंग जट्ट के लिए ज्यादातर जगहों पर थिएटर 25 से 30 पर्सेंट ही भरे दिखे। फिल्म बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस वजह से हो सकता है कि वीकएंड पर फिल्म अच्छी कलेक्शन की तरफ बढ़े। फिल्म के प्रमोशन की बात करें तो फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में थी। पहले टाइगर का लुक, एक्शन सीन्स और फिर फिल्म का गाना बीट पे बूटी लगातार सुर्खियों में रहा। बीट पे बूटी चैलेंज तो सेलिब्रिटी और स्टार्स के सिर पर चढ़कर बोला। कई स्टार्स ने इस गाने पर डांस कर अपनी वीडियो अपलोड किया था।
टाइगर की पहली दो फिल्मों हीरोपंती और बागी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। बागी ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ कमाए थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। वो चाहते हैं कि वो टाइगर के साथ बागी फिल्म की फ्रैंचाइजी कर लें।
Read Also: A Flying Jatt Review: जैकलीन और टाइगर की शानदार केमिस्ट्री, बच्चों को पंसद आएगा नया सुपरहीरो
फ्लाइंग जट्ट की बात करें तो ये फिल्म इस हफ्ते की अकेली रिलीज है। इसके साथ कॉम्पिटीशन के लिए कोई नहीं है। अक्षय कुमार की रुस्तम 100 करोड़ कमा चुकी है और पिछले हफ्ते रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी भी बाहर होती दिख रही है। उम्मीद है कि फ्लाइंग जट्ट को शनिवार और इतवार के दिन अच्छी कमाई का मौका मिल जाए।
