सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने आखिरकार 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल का बिजनेस किया था, लेकिन 12वें दिन इसका कलेक्शन सबसे कम रहा है। साल 2017 की ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन वाली ये सलमान खान की पहली फिल्म है। लेकिन अब भी ‘टाइगर 3’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन-स्टारर ‘वॉर’ से 130 करोड़ रुपये से अधिक और शाहरुख खान की ‘पठान’ से लगभग 300 करोड़ रुपये से पीछे चल रही है।
सलमान खान स्टारर ये फिल्म दिवाली के मौके पर हिंदी समेत तीन भाषाओं में रिलीज की गई थी। ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 44.5 करोड़ हुई। जिसमें से हिंदी बेल्ट से फिल्म ने 43 करोड़ का बिजनेस किया और बाकी के 1.3 करोड़ तेलुगू, 0.2 करोड़ तमिल का कलेक्शन हुआ। फिल्म ने दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दिन भाईजान की इस फिल्म ने पूरे 59.25 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से 58 करोड़ हिंदी, 1.1 करोड़ तेलुगू और 0.15 का कलेक्शन तमिल भाषा से हुआ।
तीसरे दिन फिल्म ने 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवें दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन करते हुए ये फिल्म पहले हफ्ते 187.65 करोड़ में सिमटी। छठे दिन फिल्म ने 13.25 रोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौवे दिन 7.35 करोड़, 10वें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.75 करोड़ और 12वें दिन फिल्म ने 4.70 करोड़ का बिजनेस किया है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम होता नजर आ रहा है।
सलमान खान के साथ-साथ कटरीना कैफ को भी फिल्म में फुल एक्शन में दिखाया है। इनके अलावा इमरान हाशमी का किरदार भी काफी दमदार है। उन्हें एक पूर्व आईएसआई एजेंट आतिश रहमान दिखाया है, जो एक नेगेटिव किरदार है। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है।
इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ भी वाईआरएफ के बैनर तले बनी हैं। फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है।