Salman Khan Tiger 3 Trailer released: सलमान खान (Salman Khan) ‘बिग बॉस 17’ के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) को लेकर चर्चा में हैं। पहले इसके कई पोस्टर और टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस मूवी के जरिए कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने वाली है। वहीं, शादी के बाद कैटरीना की ये पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने को है। इसी बीच जहां फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं वहीं, इस मूवी के ट्रेलर को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। इसके ऐक्शन पैक्ड वीडियो को रिलीज कर दिया गया है।
वहीं, सलमान खान की ‘टाइगर-3’ के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म का वीडियो ऐक्शन से भरपूर है। इसमें सलमान को ही नहीं बल्कि कैटरीना कैफ तक को ऐक्शन अवतार में देखा जा सकता है। ट्रेलर में ‘भाईजान’ दुविधा में हैं कि वो परिवार या देश किसे चुनेंगे। इमरान हाशमी को वीडियो में फैमिली के लिए सलमान से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो में देखा सकता है कि ये दमदार ऐक्शन के साथ जोशीले डायलॉग्स से भी भरपूर है। वहीं, ‘भाईजान’ की इस मूवी में शाहरुख खान कैमियो करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के ऐक्शन पैक्ड ट्रेलर के रिलीज के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। ट्रेलर को लेकर इंतजार तो खत्म हो गया मगर रिलीज के लिए क्रेज और भी बढ़ गया है।
6 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंग सलमान-कैटरीना
गौरतलब है कि ‘टाइगर-3’ के जरिए सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी 6 साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। इससे पहले दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ में देखा गया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की शादी के बाद ये पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे वो कमबैक करने वाली हैं। ‘टाइगर-3’ को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले टाइगर फ्रेंचाइजी के पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं। ‘एक था टाइगर’ में 2012 में रिलीज की गई थी। 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ आई थी।
वहीं, अगर फिल्म ‘टाइगर-3’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमराम हाशमी भी होंगे। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्हें विलेन के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को भाईजान की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और डायरेक्टर मनीष शर्मा हैं।