Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की रिलीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही लोग धड़ाधड़ इसके टिकट खरीद रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शक और फैंस काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ‘टाइगर 3’ की बॉक्स ऑफिस को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही प्रश्न खड़ा किया जा रहा है कि वो ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं। ऐसे में आपको पता है कि एक्टर के नाम दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म का शानदार रिकॉर्ड है, जिसे वो अभी तक तोड़ नहीं पाए हैं। चलिए बताते हैं इसके बारे में…
दरअसल, सलमान खान ‘टाइगर 3’ के जरिए 8 साल बाद बड़े पर्दे पर दिवाली पर वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार दिवाली पर उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज की गई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था और ये उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक रही थी। मूवी को साल 2015 में रिलीज किया गया था। दिवाली पर रिलीज हुई इस मूवी ने इंडिया में 210 करोड़ और वर्ल्डवाइड 365 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये सलमान के करियर की बड़ी हिट रही थी।
‘प्रेम रतन धन पायो’ ने पहले दिन कमाए थे इतने
इतना ही नहीं सलमान खान की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी कमाल का कलेक्शन किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 41 करोड़ का बिजनेस कारोबार किया था। ऐसे में अब ‘टाइगर 3’ से मेकर्स और लोगों को काफी उम्मीदे हैं कि ये सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘भाईजान’ इस दिवाली पर अपना ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
पहले दिन बिके 63 हजार टिकट!
बहरहाल, अगर कटरीना कैफ-सलमान खान और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस में कुल 63 हजार एडवांस टिकट बिक चुके हैं। इसकी तुलना रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मस्त्र’ और ‘गदर 2’ से की जा रही है, जिसके 30000 और 17000 टिकट 24-30 घंटे में बिके थे। इसके बाद अब सबकी निगाहें ‘पठान’ और ‘जवान’ पर टिकी हुई है कि फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
खैर, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें भाईजान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी और रिद्धी डोगरा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इमरान मूवी में एक दमदार विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इसे ना केवल हिंदी बल्कि, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं।