कटरीना कैफ (Katrina Kaif) सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। दोनों की जोड़ी करीब 4 साल बाद पर्दे पर नजर आने वाली है। इन्हें साथ में देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें ‘भाईजान’ के एक्शन सीक्वेंस की खूब चर्चा रही है। वहीं, इसमें कटरनी कैफ भी फाइट करते हुए नजर आई थीं। इसमें एक्ट्रेस का टॉवल फाइट काफी सुर्खियों में रहा। इसी बीच अब फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने अपने फाइट सीक्वेंस को लेकर खुलासा किया है और कई वीडियोज भी शेयर किए हैं।
‘टाइगर 3’ में कटरीना का टॉवल फाइट सीक्वेंस तुर्की के हम्माम में शूट किया गया था। इस सीन को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें स्क्रीन पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना काफी पसंद है। उनका मानना है कि जब एक महिला के एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने हमेशा उन्हें चीजों को कई पायदान पर ऊपर ले जाने का मौके दिया है। कटरीना कहती हैं कि उन्होंने जोया के जरिए एक सुपर स्पाई का जीवन जीया है। उन्हें ये काफी पसंद है कि एक फाइटर लड़की हैं। वो मानती हैं कि ये उनके दर्शकों के लिए नया और रोमांचक है क्योंकि कटरीना का मानना है कि जितनी अच्छी तरह लोग पुरुष को फाइट करते देखेंगे ठीक उसी तरह एक महिला को भी देख सकते हैं।
भाप से भरे हम्माम नें हुई है शूटिंग
कटरीना कैफ ने सीन की शूटिंग को लेकर कहा कि टॉवल वाले फाइट सीन की शूटिंग काफी मुश्किलों भरी रही है। इसे भाप से भरे हम्माम के अंदर शूट करना था। इसमें पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मापना सब कुछ बेहद मुश्किल रहा। एक्ट्रेस ने उन लोगों को सलाम भी किया, जिसने सीन के बारे में सोचा है। कटरीना ये भी कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता है कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है, जिस तरह से मनीष और एक्शन टीम ने दिया है। अंत में ‘टाइगर 3’ की एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि लोगों को फिल्म में भी उनका टॉवल फाइट सीन जरूर पसंद आने वाला है।
शाहरुख खान-ऋतिक करते दिखेंगे कैमियो
फिल्म ‘टाइगर 3’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। उनके अलावा इसमें शाहरुख खान कैमियो करते हुए दिखाई देने वाले हैं। साथ ही हाल ही में मीडिया में खबरें सामने आई है कि ऋतिक रोशन भी फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। मूवी को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर, रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे ना केवल हिंदी में बल्कि तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।