Tiger 3 Box Office Collection Day 5: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ऐसे में मूवी की रिलीज को 5 दिन पूरे हो चुके हैं और पहले वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म शाहरुख की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब साबित हुई मगर इसने ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ को जरूर पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में अब पांचवे दिन भी फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस शानदार कलेक्शन किया है और अब ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने पांचवे दिन 18.50 करोड़ की कमाई की। हालांकि, पहले वीकेंड के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे हफ्ते में लगातार गिर रहा है। बावजूद इसके ‘टाइगर 3’ भारत में 200 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच गई है। ये इंडिया में 187.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये बजट 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 270 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। अब माना जा रहा है कि 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा सलमान खान की फिल्म जल्द ही पार कर सकती है।
अगर फिल्म के बाकी के चार दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले दिन 44.5 करोड़ से खाता खोला था और दूसरे दिन 59 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे दिन फिल्म ने 44 और चौथे दिन 21.1 करोड़ की कमाई की थी। ‘टाइगर 3’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी निगाहें अब भी टिकी है। फैंस इसके रिकॉर्ड तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये दूसरे वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है।
विलेम के रोल में जंच गए इमरान हाशमी, कटरीना ने भी जीता दिल
फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक्टर्स की बात की जाए तो इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं। दोनों का ही एक्शन सीक्वंस काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस के टॉवल फाइट ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया। उन्होंने भी अपने किरदार को जीवंत कर दिया। वहीं, इमरान हाशमी ने विलेम की भूमिका निभाई है और उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। वो इसमें नेगेटिव रोल में जंच रहे हैं। मूवी में शाहरुख खान ने ‘पठान’ बनकर कैमियो किया है। ये स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है और टाइगर सीरीज की तीसरी किस्त।