Tiger 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया। इसे 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से मूवी को अच्छा खासा रिस्पांस मिला। फिल्म में ‘भाईजान’ एक्शन और रोमांस दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आया। कटरीना कैफ ने भी अपने एक्शन सीक्वेंस से सभी का दिल जीत लिया। अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका दुनियाभर में बज रहा है। मूवी ने चार दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। चलिए बताते हैं कि ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस कैसा रहा है…

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सलमान खान की फिल्म ने चौथे दिन 22 करोड़ की कमाई इंडिया में की है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 160.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, फिल्म के दुनियाभर के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। जबकि मूवी का बजट भी 300 करोड़ रुपए है। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म आगे और कितना कलेक्शन करने वाली है? साथ ही कौनसा रिकॉर्ड तोड़ती है।

ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ को दी टक्कर

मालूम हो कि सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ ने ओपनिंग डे के कलेक्शन में ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म ने जहां 44.5 करोड़ की कमाई पहले दिन की वहीं, ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘भाईजान’ की फिल्म के कलेक्शन के बारे में अगले दिनों की बात की जाए तो इसने दूसरे दिन 59 करोड़ और तीसरे दिन 44 करोड़ का बिजनेस किया था। इसे तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया था।

इसके अलावा ‘टाइगर 3’ की बात की जाए तो इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने मूवी में एक दमदार विलेन की भूमिका निभाई है और सभी का दिल जीत लिया है। वहीं, शाहरुख खान ने मूवी में ‘पठान’ बनकर कैमियो किया है। ये स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है और टाइगर सीरीज की तीसरी किस्त।