सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 2 हफ्ते से अधिक समय हो गया है। फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे और दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। लेकिन इसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन कम होता गया। अब यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस एक्शन थ्रिलर की वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में जानकारी दी है। फिल्म ने 16 दिनों में 447 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वाईआरएफ द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक Tiger 3 ने भारत में 331 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक मनीष शर्मा की फिल्म ने 16वें दिन 2.6 करोड़ का बिजनेस किया है। सलमान खान की इस फिल्म ने त्योहार होने के बावजूद पहले दिन 44.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन से भी अधिक कमाई करते हुए 59.25 करोड़ का बिजनेस किया। लेकिन इसके बाद फिल्म की गति धीमी हो गई। वाईआरएफ ने सोमवार को घोषणा की कि ‘टाइगर 3’ के टिकट 30 नवंबर तक सप्ताह के दिनों में 150 रुपये में बेचे जाएंगे, जो अब तक ब्लॉकबस्टर दरों पर बेचे जा रहे थे।
उम्मीद जताई जा रही है कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले भाईजान की ये फिल्म 450 करोड़ का बिजनेस कर चुकी होगी। जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग से 6.4 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है। जिसने इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ की। इस फिल्म ने ग्लोबली 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के साथ कई रिकॉर्ड बनाए थे। वहीं ‘टाइगर 3’ वर्तमान में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ से लगभग 25 करोड़ रुपये पीछे चल रही है।