Tiger Box Office Collection: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है। रिलीज से पहले इसे लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है। लेकिन Tiger 3 ने उन दोनों फिल्मों की तुलना में काफी कम बिजनेस किया है। फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। 13 दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म महज 257.14 करोड़ ही कमा पाई है। 13वें दिन फिल्म ने 2.27 करोड़ का कलेक्शन किया है।
दिवाली वाले दिन रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने 44.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई ने सबको हैरान कर दिया था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म का क्रेज कम होता नजर आ रहा है। हर दिन बिजनेस में करीब डेढ़ करोड़ की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि इस वीकेंड फिल्म को फायदा हो सकता है।
पहले दिन Tiger 3 ने 44.5 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने पूरे 59.25 करोड़ का बिजनेस किया। जिसमें से 58 करोड़ हिंदी, 1.1 करोड़ तेलुगू और 0.15 का कलेक्शन तमिल भाषा से हुआ। तीसरे दिन फिल्म ने 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवें दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन करते हुए ये फिल्म पहले हफ्ते 187.65 करोड़ में सिमटी। छठे दिन फिल्म ने 13.25 रोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौवे दिन 7.35 करोड़, 10वें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.75 करोड़ और 12वें दिन फिल्म ने 4.70 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की ये लेटेस्ट फिल्म है। साल 2012 में ‘एक था टाइगर’ और 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ है भी YRF के बैनर तले ही बनी थी। 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हालिया फिल्म ‘पठान’ भी इस बैनर के तले बनाई गई हैं।