बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी जल्दी ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ दर्शकों फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,जो हाल ही में रिलीज किया जा चुका है, लेकिन जहां टीजर वीडियो से एक्टर इमरान हाशमी नदारद नजर आए थे, तो वहीं ट्रेलर में एक्टर की झलक देखने को मिल रही है।

हालांकि सीन्स स्क्रिन टाइमिंग अभी भी बहुत कम है। ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर और ट्रेलर में इरमान हाशमी के कम दिखने से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘टाइगर 3’ से एक्टर के सीन्स कट कर दिए गए हैं और वह यशराज से नाराज चल रहे हैं। अब इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट करते हुए यह दावा किया है कि इमरान हाशमी यशराज से खफा हैं।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि समाचार- “इमरान हाशमी YRF पर फिल्म टाइगर 3 से उनके रोल काटने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। इस फिल्म के लिए इमरान करीब एक साल से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि वह सोच रहे थे कि टाइगर 3 की रिलीज के बाद वह सुपरस्टार बन जाएंगे। लेकिन अब इमरान के पास फिल्म में बहुत कम सीन बचे हैं।”

हालांकि एक्टर की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि इमरान हाशमी के किरदार को जानबूझकर छुपा कर रखा गया है। क्योंकि मेकर्स ने उनकी ग्रैंड एंट्री को सिल्वर स्क्रीन के लिए बचाकर रखा है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये तो इमरान हाशमी के साथ गलत हुआ। सीन्स नहीं काटने चाहिए थे।’ एक यूजर ने केआरके पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘इमरान हाशमी की जगह विलेन का रोल आपको मिलना चाहिए था, खलनायक की भूमिका में आपको लोग पसंद करेंगे।’ वहीं सलमान खान के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि’ किसी के भी सीन्स कट हो जाए लेकिन ये सच हैं कि ‘टाइगर 3′ 40 करोड़ से अधिक की ओपनिंग लेगी।’

कब रिलीज हो रही है ‘टाइगर 3’

फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं।