Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 13: 8 नवंबर को रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करीब-करीब फ्लॉप के कगार पर पहुंच चुकी है। फिल्म रिलीज के 13 दिनों के बाद केवल 148 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है। करीब 250 करोड़ रुपए के बजट से तैयार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शुरुआत जितनी शानदार थी दूसरे हफ्ते में हालत उतनी ही खराब है।  आलम ये है कि इस फिल्म की वजह से सिनेमाघर वालों को करीब 50-60 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रदर्शन से वो मेंटल ट्रॉमा में चले गए हैं। ऐसे एग्जिबिटर्स ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से पैसे वापस मांगे हैं।

दरअसल TOH ने रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि फिल्म को समीक्षकों की काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 28 करोड़ 25 लाख रुपए और तीसरे दिन यानी शनिवार को 17 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। दूसरे-तीसरे दिन के बाद से ही सोशल मीडिया में आम फैंस भी फिल्म की बुराई करने लगे। इसका असर बॉक्सऑफिस पर भी पड़ा। फिल्म की कमाई में चौथे दिन से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन फिल्म केवल 5 करोड़ 50 लाख रुपए और पांचवें दिन 4 करोड़ 35 लाख रुपए, छठवें दिन 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। सातवें दिन 2 करोड़ 60 लाख रुपए का कारोबार किया। इस तरह फिल्म ने पहले वीक में 134 करोड़ 95 लाख रुपए का बिजनेस किया।

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का दूसरा सप्ताह चल रहा है। दूसरे वीक में फिल्म ने आठवें दिन 1 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की। नवें दिन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ केवल 1 करोड़ 70 लाख रुपए का कारोबार किया। दसवें दिन फिल्म केवल 2 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई कर सकी। 11 वें और 12 वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने कुल 140 करोड़ रुपए के आसपास का बिजनेस किया है। यदि तमिल और तेलुगू भाषाओं के कलेक्शन को मिला दें तो फिल्म की अबतक की कुल कमाई 148 करोड़ रुपए हो गई है।

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की परफॉर्मेंस को देखने के बाद अब देशभर के सिनेमाघर वाले अपकमिंग फिल्म पर पैसा लगाने से डर रहे हैं। जिनमें अक्षय कुमार और रजनीकांत की ‘2.0’, शाहरुख खान की ‘जीरो’ और रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ शामिल है। बता दें कि आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को देशभर में करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। जबकि विदेश में फिल्म 1800 पर्दों पर रिलीज हुई थी।

 

Live Blog

Highlights

    15:52 (IST)21 Nov 2018
    बधाई हो ने दी मात

    आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अच्छा प्रदर्शन आयुष्मान खुराना बधाई हो रही है। बधाई हो फिल्म विदेशी मार्केट भी कमाल दिखा रही है।

    15:17 (IST)21 Nov 2018
    मल्टीप्लेक्स से फिल्म उतरी

    आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई है। यही कारण है कि मल्टीप्लेक्स से फिल्म अब हटने लगी है।

    13:47 (IST)21 Nov 2018
    नई फिल्म का मजाक

    आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से लोगों का खासा उम्मीद थी। लेकिन फिल्म दर्शकों को उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी। अब लोग आमिर खान की नई फिल्म को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं।

    12:22 (IST)21 Nov 2018
    लोगों ने कहा-पैसे हुए बर्बाद

    आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की कगार पर पहुंच गई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

    11:04 (IST)21 Nov 2018
    फैन्स में छिड़ी बहस

    आमिर खान और शाहरुख खान के फैन्स सोशल मीडिया पर अपने-अपने फेवरेट एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैन्स आमिर खान की फिल्म का मजाक उड़ा रहे हैं।

    10:07 (IST)21 Nov 2018
    मजाक बना रहे लोग

    फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिलीज के 13 वें दिन के बाद भी लोग मजाक उड़ा रहे हैं। लोग फिल्म के सीन की तस्वीरों की फोटोज के साथ फनी जोक्स बना रहे हैं।

    09:39 (IST)21 Nov 2018
    चाइना ने खरीदे राइट्स

    चाइना ने आमिर और अमिताभ स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के राइट्स को 100 करोड़ में खरीदा है। जिसके बाद लोग चाइना का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अब बदला लेने का समय है। क्योंकि बीते कई सालों से चाइना भारत में बेकार सामानों को बेच रहा है।