Thug Life Review: कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ पिछले काफी समय से अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई थी और आज 5 जून को यह फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस मूवी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। हालांकि, कर्नाटक में एक्‍टर के ‘कन्‍नड़ विरोधी’ बयान के बाद फिल्‍म पर बवाल भी हुआ, जिसके बाद अभिनेता हाई कोर्ट गए और वहां कोर्ट ने भी कमल हासन को फटकार लगाई।

अब यह मूवी कर्नाटक में तो रिलीज नहीं होगी, लेकिन बाकी जगह पर इसे रिलीज कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर करने भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अगर आप भी कमल हासन स्टारर इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको इसके ट्विटर रिव्यू के बारे में बता देते हैं।

Live Updates
12:53 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'ठग लाइफ'

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आएगी, जिसका इंतजार फैंस अभी से करने लग गए हैं। बता दें कि ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक बड़े सौदे में इसके स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए हैं, जो फिल्म की मजबूत व्यावसायिक क्षमता और व्यापक अपील की पुष्टि करता है। हालांकि, इसी डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सभी मूवीज थिएटर रिलीज के लगभग डेढ़ से दो महीने बाद ही ओटीटी पर आती हैं।

10:59 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: एक्टर जोजू जॉर्ज और उनकी बेटी का क्यूट वीडियो वायरल

अभिनेता जोजू जॉर्ज ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह और उनकी बेटी सारा फिल्म के एल्बम का एक गाना 'मुथामाझाई' गाते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में जोजू जॉर्ज और सारा को खुलकर गाना गाते हुए दिखाया गया, जो मूल रूप से फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान वायरल हुआ था। एआर रहमान द्वारा रचित इस ट्रैक को मूल रूप से धी ने तमिल में गाया था और यह फिल्म के सबसे चर्चित गानों में से एक बन गया है।

10:47 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: 'ठग लाइफ' विवाद के बीच कमल हासन ने जताई संवेदना

ठग लाइफ विवाद के बीच कमल हासन ने बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ पर शोक जताया। उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

10:43 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: सुरेश कमाची ने कमल हासन और मणिरत्नम शुभकामनाएं भेजीं

बड़ी उम्मीदों के साथ, हमारे उलगनायगन कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की शानदार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, जो आज रिलीज हो रही है। यह फिल्म प्रिय इलावरसु सिम्बू के लिए भी एक और मील का पत्थर साबित हो।

09:34 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: फैंस ने मनाया जश्न

सोशल मीडिया पर हैशटैग ThugLifeBlockbuster एक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा सिनेमाघरों के बाहर पटाखे फोड़ते और नाचते हुए दर्शकों के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

09:29 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: अमेरिका में इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज

प्राइम मीडिया यूएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मणिरत्नम की यह फिल्म बुधवार शाम को अमेरिका में 1,000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।

09:27 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: मणिरत्नम की फिल्म से निराश दर्शक

नान पदम नाम के एक शख्स ने एक्स पर लिखा, "मणिरत्नम की मेकिंग अभी भी क्लास रखती है और रहमान का म्यूजिक सॉलिड है। कमल, एसटीआर, अभिरामी, त्रिशा, जोजू और अन्य का प्रदर्शन टॉप लेवल का है, लेकिन कहानी प्रेडिक्टेबल है और स्क्रीनप्ले सपाट है। पूरे टाइम में कोई अच्छा मोमेंट नहीं है। बहुत अधिक उम्मीदें... पूरी तरह से निराशा।"

08:45 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: कन्नड़ भाषा विवाद के बीच कमल हासन ने तमिलनाडु को धन्यवाद दिया

कन्नड़ भाषा पर अपनी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच कमल हासन ने तमिलनाडु के लोगों के अटूट समर्थन के लिए आभार जताया। हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर आगे कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा, "यह इसके लिए सही मंच नहीं है।"

08:43 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: कमल हासन के बयान पर हुआ था विवाद

बता दें कि 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के मौके पर कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है और उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया। कन्नड़ समर्थक ग्रुप ने धमकी दी है कि अगर एक्टर ने माफी नहीं मांगी, तो वे राज्य में उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे।

08:41 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: कैसी थी 'ठग लाइफ' की एडवांस बुकिंग

बुधवार शाम 7 बजे तक इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मणिरत्नम निर्देशित ने अग्रिम बुकिंग में सिर्फ 4.93 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें 10,613 शो में 2,90,838 टिकट बेचे गए हैं। जब ब्लॉक सीटें शामिल की जाती हैं, तब भी कुल कमाई सिर्फ 12.32 करोड़ रुपये तक ही पहुंचती है।

08:38 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: 37 साल बाद मणिरत्नम संग काम कर रहे हैं कमल हासन

बता दें कि कमल हासन फिल्म 'नायकन' के 37 साल बाद डायरेक्टर मणिरत्नम संग फिर से काम कर रहे हैं। वहीं एआर रहमान का संगीत और सिलंबरासन टीआर, जोजू जॉर्ज, तृषा कृष्‍णन, नासर समेत कई स्टार्स इसमें नजर आ रहे हैं।

08:34 (IST) 5 Jun 2025
LIVE: कैसी है कमल हासन की 'ठग लाइफ'?

कमल हासन स्टारर फिल्म 'ठग लाइफ' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी ने इसे बेहतरीन बताया है, तो किसी को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई। वहीं, कुछ लोग इसे 'कल्‍ट क्‍लासिक थ्र‍िलर' मूवी बता रहे हैं। फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने इस रिव्यू शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में इस मूवी को एक कल्‍ट क्लासिक थ्रिलर बताया, जिसमें दमदार एक्‍टिंग, एंटरटेनमेंट और एक्‍शन है।

उमैर संधू ने अपने ट्वीट में कमल हासन और एसटीआर की तारीफ करते हुए लिखा, "यह एक कल्ट क्लासिक थ्रिलर है, जिसमें कमल हासन और एसटीआर का शानदार अभिनय है। दमदार कहानी और एक्शन स्टंट। एआर रहमान और मणिरत्नम का जानलेवा कॉम्बो धमाकेदार वापसी कर रहा है।"