Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म के एक इवेंट में कमल हासन ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे लेकर विवाद भी हुआ। यहां तक कि मूवी को बैन करने की बात तक कही गई, जिसके बाद एक्टर कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें कोर्ट ने भी फटकार लगाई। हालांकि, इतने विवाद के बाद भी 5 जून को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। जैसे ही दर्शक मूवी देखने थिएटर पहुंचे, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी शेयर कर दिया।
कुछ लोगों को कमल हासन की यह मूवी पसंद आई, तो कुछ ने इसे खराब बताया। अब इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस विवाद के बाद फिल्म की कमाई पर कितना असर पढ़ा है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
ओपनिंग डे पर कैसा रहा ‘ठग लाइफ’ का हाल
शुक्रवार की जगह गुरुवार को कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने थिएटर में दस्तक दी। उनकी इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें भी थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तमिल-कन्नड़ टिप्पणी के चलते कर्नाटक में तो रिलीज नहीं किया गया, लेकिन बाकी जगहों पर फिल्म रिलीज हुई। इस मूवी में एक्टर और डायरेक्टर ने एक साथ 37 साल बाद काम किया है। कमल हासन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। हालांकि, यह उनकी ‘इंडियन 2’ को कवर नहीं कर पाई।
साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के पहले दिन 17 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन साल की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। हालांकि, नेगेटिव रिव्यू और विवाद की वजह से ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि ‘इंडियन 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का बिजनेस किया था।
साल की चौथी सबसे बड़ी तमिल ओपनर
बता दें कि अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ 28.15 करोड़ रुपये के साथ 2025 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 25.5 करोड़ रुपये के साथ विदमुयार्ची है। फिर तीसरे नंबर पर 17.25 करोड़ रुपये के साथ सूर्या की रेट्रो है। ऐसे में ‘ठग लाइफ’ साल की चौथी सबसे बड़ी तमिल ओपनर बन गई है।