ThrowBack: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को इंडस्ट्री में शायद ही कोई होगा जो नापसंद करता है। इसके पीछे एक एक बड़ी वजह ये भी है, कि वो अपनों से सीनियर्स की काफी इज्जत करते हैं और अपने से जूनियर कलाकारों के साथ शालीनता से पेश आते हैं। लेकिन एक बार दिग्गज सिंगर आशा भोसले, शाहरुख खान पर एक अवार्ड फंक्शन के दौरान काफी नाराज़ हो गई थीं। दरअसल एक बार जब शाहरुख खान एक अवार्ड शो को प्रियंका चोपड़ा के साथ होस्ट कर रहे थे। इसी शो में आशा भोसले भी बैठी थीं।
उस वक्त आशा भोसले एक अवार्ड के लिए मंच पर पहुंची, आशा को मंच पर आता देख प्रियंका चोपड़ा उनके पास गईं और उनसे अच्छी तरह मुलाकात की। लेकिन शाहरुख अपनी जगह ही खड़े रहे। ये बात आशा भोसले को शायद थोड़ी बुरी लगी। लेकिन इसके बाद मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब आशा भोसले स्टेज पर गाना गाने गई और उसी वक्त शाहरुख मंच से उतर कर कहीं बाहर चले गए। दिग्गज सिंगर आशा भोसले को ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने हालांकि स्टेज पर तो शाहरुख के लिए कुछ नहीं कहा, लेकिन बैकस्टेज वो काफी नाराज़ हो गईं।
इस बात का पता जैसे ही बादशाह खान को चला, तो वो तुरंत आशा भोसले के पास गए और उनसे माफी मांग कर गलतफहमी दूर कर ली। इस घटना के बाद शाहरुख खान ने कहा था, आशा जी मुझसे नाराज़ नहीं थीं वो एक चोटी सी गलत फहमी थी। जो दूर हो गई है। हालांकि शाहरुख के पब्लिकली ये कह देने भर से बाद खत्म नहीं हो जाती। इस घटना के बाद चारों तरफ शाहरुख और आशा भोसले के बीच तनाव की बात फैल गई थी।
बता दें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और आशा भोसले के बीच एक अनचाहा कनेक्शन भी है। गौरतलब है कि आशा भोसले और शाहरुख खान दोनों ही फिल्ममेकर यश चोपड़ा के काफी करीबी थे। जहां एक तरफ यश चोपड़ा की फिल्मों के जरिए शाहरुख का नाम किंग ऑफ रोमांस पड़ा था, तो वहीं आशा भोसले और लता मंगेशकर की आवाज उनकी ज्यादातर फिल्मों में हुआ करती थी। इस तरह एक वक्त पर शाहरुख और आशा भोसले कई बार एक ही फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।