ThrowBack: मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी शानदार फिल्म को भला कौन भूल सकता है। बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त के करियर के लिए ये फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। इसी फिल्म ने संजय दत्त की छवि पूरी तरह बदल कर रख दी थी। लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि संजू बाबा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए पहली च्वॉइज़ संजय दत्त नहीं बल्कि बॉलीवुड की खान तिकड़ी में से एक अभिनेता था।
जी हां खबर बिल्कुल सही है, आपको बता दें अपने निर्देशन की शुरुआत करते वक्त राजकुमार हिरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए पहले शाहरुख खान को चुना था। लेकिन शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने डेट्स का बहाना बनाकर फिल्म करने से इनकार कर दिया था। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए वो राजू हिरानी की पहली च्वॉइज नहीं थे।
इस बात के बारे में पूछे जाने पर कई साल बाद फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने भी कुबूला था कि संजू बाबा से पहले फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद शाहरुख खान थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म में शाहरुख काम नहीं कर पाए और इस फिल्म ने संजय दत्त का जीवन बदल दिया। इसके बाद मुन्नाभाई का सीक्वल भी आया जिसमें मुन्नाभाई गांधीगिरी दिखाते दिखाई दिए और इस फिल्म ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। फिल्म के पहले पार्ट यानि मु्न्नाभाई एमबीबीएस में सुनील दत्त के साथ संजय दत्त की जोड़ी ने भी खूब वाहवाही लूटी थीं।
इन दोनों ही फिल्मों से ना सिर्फ संजय दत्त ने बल्कि एक्टर अरशद वारसी की जिंदगी भी बदल कर रख दी। फिल्म में निभाए गए उनके कैरेक्टर सर्किट को खूब सराहना मिली। इस फिल्म के लिए संजय दत्त और अरशद वारसी को बेस्ट एक्ट और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। कहा तो यहां तक जाता है कि फिल्म छोड़ने का शाहरुख को इस कदर मलाल था कि उन्होंने एक बार सामने से जा कर राजू से कहा था कि कोई स्क्रिप्ट हो तो मैं काम करने के लिए तैयार हूं।