कमाल राशिद खान यानी केआरके अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके खुद को क्रिटिक्स बताते हैं और अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वे अपने ट्वीट में बॉलीवुड स्टार्स का जमकर निशाना साधते नजर आते हैं। अपने ट्विट्स और बयानों के चलते वह कई बार कानूनी पचड़ों में भी फंस चुके हैं।

बावजूद इसके केआरके अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। कभी अक्षय कुमार, कभी आमिर तो कभी करण जौहर जैसे सितारों को लेकर विवादित ट्वीट कर चुके कमाल आर खान इन दिनों सलमान खान पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में केआरके ने बिना किसी का नाम लिए एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जो लोग गरीबों को सड़कों पर कुचल कर मार देने के बाद भी फ्री घूम रहे हैं, अब उनको भी इंडिया में समस्या दिखने लगी है। सही में समस्या तो है। समस्या नहीं होती तो ऐसे लोग जेल में होते।’

दरअसल सलमान खान हाल ही में इंडिया टीवी के फेमस शो ‘आप की अदालत’ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि ‘मैं अब सुरक्षित हूं। लेकिन मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाना और अकेले कहीं भी जाना मेरे लिए अब संभव नहीं हो रहा है। अब मुझे ये समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब मेरे साथ इतनी सुरक्षा होती है कि उससे दूसरे लोगों को असुविधा पैदा होने लगती है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप भी तो दुबई में ही रहते हो, मतलब आपको भी भारत में समस्या है।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आमिर खान और किरण राव के बाद अब सलमान खान को भी भारत में डर लगता है।’ आकाश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म चले तो ठीक है नहीं तो भारत में समस्या है,वाह रे बॉलीवुड।’

सलमान खान की वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी

बता दें कि बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान को मुंबई पुलिस ने वाई (Y) कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को सुरक्षा एस्कॉर्ट भी सौंपा था। आपको बता दें कि इसी साल मार्च और अप्रैल महीने में सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा कॉल और दो अलग-अलग लोगों से ई-मेल मिले थे।