आज बॉलीवुड में हीरो ही विलेन का किरदार निभाते हैं। जैसे ‘पठान’ में जॉन अब्राहम को विलेन दिखाया है, ‘शैतान’ में आर.माधवन को नेगेटिव रोल में दिखाया गया है, मगर पहले ऐसा नहीं था। एक वक्त था जब विलेन, विलेन ही होता था और हीरो, हीरो ही रहता था। तब विलेन की छवी ऐसी थी कि लोग बड़े पर्दे पर उनके बुरे काम देख रियल लाइफ में भी उनसे नफरत करने लगते थे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही विलेन और उनसे जुड़े किस्से सुनाने वाले हैं।
सबसे पहले हम बात करते हैं महाखलनायक रंजीत की, जिन्हें देखकर लड़कियां डर जाया करती थीं। आज के दर्शक उन्हें ‘हाउसफुल 4’ से पहचानते हैं, लेकिन वो अपने जमाने के जाने पहचाने विलेन थे। जिन्हें अकसर फिल्मों में हीरोइन को किडनैप करते और उनके साथ बुरा बर्ताव करते हुए दिखाया जाता था। उनसे जुड़ा एक बड़ा ही मजेदार किस्सा भी है, जो फिल्म ‘शर्मिली’ के वक्त का है। उस फिल्म में रंजीत को राखी के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाया गया था। रंजीत की मां ये फिल्म देखने गईं और बीच में ही छोड़कर घर चली गईं। वो ये कहते हुए बहुत रोईं कि उनका बेटा परिवार का नाम खराब कर रहा है। उनकी मां ने ये तक कहा कि उन्होंने अपने मां-बाप को किसी के सामने चेहरा दिखाने लायक नहीं छोड़ा।
रंजीत को करना पड़ा ऐसा
रंजीत ने ‘बैड मेन: बॉलीवुड्स आइकॉनिक विलेन्ज़’ किताब में ये किस्सा शेयर किया है कि उनकी मां बेटे को स्क्रीन पर ऐसा करते देख इतना दुखी हो गईं कि उन्हें समझाने के लिए रंजीत ने राखी घर बुलाया और मां को ये आश्वासन दिलवाया कि ये सिर्फ एक्टिंग थी और राखी को उनसे कोई शिकायत नहीं। मगर रंजीत की मां ने राखी से अपने बेटे की हरकत के लिए माफी मांगी थी।
डैनी डेंजोंगप्पा
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना की मशहूर भूमिका को कौन भूल सकता है? डैनी डेंजोंगप्पा ने इस तरह के मुश्किल नेगेटिव किरदार को निभाकर दर्शकों के बीच काफी हलचल मचाई थी। वो 80 से 90 के दशक के मशहूर विलेन हैं।
अमजद खान
सबसे बड़ी मेगा हिट फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह के किरदार को कौन भूल सकता है, ये भूमिका दिवंगत अभिनेता अमजद खान ने निभाई थी। अमजद खान अपनी पीढ़ी के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे, जिन्हें खलनायक का किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई थी।
अमरीश पुरी
बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्हें कुछ सबसे क्रूर और खतरनाक खलनायकों का किरदार निभाया है, जिसने हीरो की लाइमलाइट भी छीन ली। उनकी आंखें और आवाज उनके किरदार में जान डाल देती थी।
