बॉलीवुड के पुराने एक्टर्स इस उम्र में भी अपने टैलेंट का लोहा मनवा सकते हैं और ये बात साबित की है इन अभिनेताओं ने, जिन्होंने बड़े पर्दे पर खुद से बड़ी उम्र के बुजुर्ग की भूमिका निभाई और ढेर सारी शरारत और मस्ती की। दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद भी किया। वैसे तो हिंदी
फिल्मों में बुजुर्ग एक्टर्स को सपोर्टिंग रोल में दिखाया जाता है, मगर कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो बुजुर्ग के रोल में भी फिल्म की सारी लाइमलाइट छीन ले गए। हम आपको कुछ ऐसे एक्टर और उनकी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जो आप भी काफी पसंद करेंगे। ये कोई आदर्श बाबूजी नहीं बल्कि शरारती बुजुर्ग हैं, जिन्होंने सबका दिल जीता।
बधाई हो की दादी
फिल्म ‘बधाई हो’ लगभग सभी लोगों ने देखी होगी और इस फिल्म में दादी, जिन्हें काफी बिंदास दिखाया गया वो थीं अनुभवी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी। हालांकि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं, मगर उनका वो रोल काफी मजेदार और दमदार था। उन्हें गुस्सैल दादी दिखाया था जिन्हें अपनी बहू के बारे में बुरा बोलना पसंद था। जब उन्हें अपने अधेड़ उम्र के बेटे और बहू के दोबारा गर्भवती होने के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे समझा और हालात को संभालने की कोशिश भी की।
102 नॉट आउट के दत्तात्रेय वखारिया
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 102 वर्षीय व्यक्ति और 75 वर्षीय बेटे के पिता की भूमिका निभाई है। उनका वो बेटा जो सोचता है कि उसे अब रिटायर हो जाना चाहिए, लेकिन अमिताभ जो 102 के हैं वो अपनी जिंदगी को एन्जॉय करते हैं। ये फिल्म कई लोगों के लिए प्रेरणा की तरह है, क्योंकि इसमें 102 साल के एक व्यक्ति को खुशमिजाज और 75 साल के एक व्यक्ति को जीवन से थका हुआ और क्रोधित दिखाया है। मगर इसमें अमिताभ बच्चन अपने बेटे को जीवन में रुचि वापस लाने में मदद करते हैं और ये एहसास दिलाते हैं कि एनर्जी हमारे दिमाग में है विचार में नहीं।
विक्की डोनर की बीजी
फिल्म ‘विक्की डोनर’ की बिजी काफी मशहूर हुई थी। वो एक लोकप्रिय खुले विचारों वाली दादी हैं जो जितनी काफी बिंदास है। इस किरदार को कमलेश गिल ने निभाया था। इस फिल्म के बाद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ गई। उन्हें एक मजबूत महिला दिखाया है जो लोगों को स्पष्टवादी, निडर बनने के लिए प्रेरित करती है।
कपूर एंड सन्स के दादू
इस फिल्म में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने प्यारे दादू का किरदार निभाया था, जो काफी खुशमिजाज है और बिंदास है। फिल्म में ये दादू अपने परिवार को एक साथ लाने के लिए काफी एफर्ट्स करते हैं और हंसी खुशी अपना जीवन जीते हैं।
फाइंडिंग फैनी के फ्रैडी
‘फाइंडिंग फैनी’ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक मजाकिया और जिंदादिल पोस्टमैन की भूमिका निभाई जो पूरी फिल्म में चमकती रही। उनका किरदार जीवन में परेशानियों को अनदेखा कर और दिल से जीता है। उनका ये किरदार यादगार बन गया है।