बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माला सिन्हा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें अदाकारा ने एक बच्चे को अपनी गोद में बैठा रखा है। यह तस्वीर करीब 50 साल पहले की तस्वीर है। यह तस्वीर एक फिल्म के सेट की है।
यह बच्चा उस दौरान अपने सुपरस्टार डैड की फिल्म के सेट पर आया था, और माला सिन्हा ने क्यूट से इस बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया था। तब किसे पता था कि यह बच्चा बड़ा होकर सुपरस्टार बनेगा। आज यह बच्चा ओटीटी पर भी खूब धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोग इस बच्चे को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं और खूब कमेंट भी कर रहे हैं। अब आपके लिए ये चैलेंज है कि माला सिन्हा की गोद में बैठे इस बच्चे को आप पहचान पाते हैं या नहीं।
कौन हैं ये बच्चा
बता दें कि माला सिन्हा की गोद में बैठा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल हैं। दरअसल यह फोटो धर्मेंद्र ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। यह फोटो धर्मेंद्र और माला सिन्हा की फिल्म ‘आंख’ के दैरान की है। इस फोटो में पहाड़ी टोपी लगाए बॉबी देओल बहुत प्यारे लग रहे हैं। यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। बता दें कि धर्मेंद्र और माला सिन्हा ने एक साथ ‘ललकार’, ‘अनपढ़’, ‘आंखें’ और ‘पूजा के फूल’ जैसी फिल्मों में काम किया था और धर्मेंद्र के साथ अक्सर बॉबी देओल सेट पर जाते थे।
एक्टर को दूसरी इनिंग से मिला स्टारडम
बॉबी देओल ने साल 2019 में ‘हाउसफुल 4’ में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म से एक्टर के करियर को एक नया स्टारडम मिला। इसके बाद उन्होंने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। बॉबी देओल ने Class of 83, ‘लव हॉस्टल’ और आश्रम जैसी फिल्म और सीरीज से अपनी अदाकारी से सबके होश उड़ा दिए।
बॉबी देओल वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल जल्द ही वेब सीरीज ‘आश्रम 4’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनीमल’ में भी दिखाई देंगे और अनिल शर्मा निर्देशित ‘अपने 2’ में नजर आएंगे