बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। पूनम पांडे की मौत की खबर ने 2 फरवरी, 2024 को पूरे देश को हैरान कर दिया। लेकिन 3 फरवरी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी मौत की खबर को फर्जी बताया।

उन्होंने कहा कि उनकी डेथ सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है। उन्होंने इसके प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा था। पूनम के इस पूरे नाटक पर अब कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं।

सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जिन्होंने सामने आकर पूनम के मजाक की कड़ी निंदा की है। इन्हीं में से एक ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों से समाज को आईना दिखाने वाले भारतीय फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री भी हैं। उन्होंने पूनम पांडे के इस कदम की कड़ी निंदा की है। इसके अलावा अशोक पंडित ने भी एक्ट्रेस को खटकार लगाई है।

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सोशल मीडिया के बढ़ते चैलेंजेस को देखते हुए मेरा मानना है कि यहां भी कुछ रेगुलेशन होने चाहिए। खासतौर पर न्यूजमेकर्स के लिए और उनके लिए जो अपने आप को इन्फ्लुएंसर्स बोलते हैं। सनसनीखेज और नौटंकी को सामान्य बनाना खतरनाक है। फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है। आगे-आगे देखो होता है क्या (जस्ट वेट एंड वॉच)।’

अशोक पंडत ने भी लगाई फटकार

वहीं अशोक पंडित ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘पूनम ने कई लोगों के इमोशन्स के साथ खेला है। उन्होंने उन सभी लोगों का भी मजाक उड़ाया जो सर्वाइकल कैंसर से लड़ रहे हैं। मैं सभी गर्वमेंट लॉ एंजेसी से अपील करूंगा कि पूरे देश से झूठ बोलने पर और यह नाटक रचने पर एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस दर्ज किया जाए। इस मामले में शामिल पीआर एजेंसी को भी सजा मिलनी चाहिए।’

पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पूनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर लेटर भेजा गया है। एएनआई की तरफ से एक लेटेस्ट ट्वीट सामने आया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है कि पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस शिकायत की मांग की गई है। दरअसल ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोशिएसन की तरफ से मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखा गया है। पूनम और उनकी मैनेजर के खिलाफ इस तरह से मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर एफआईआई दर्ज की जाए। इस जानकारी के सामने आने के बाद पूनम पांडे का नाम अब कानूनी शिकंजे में फंसता हुआ दिख रहा है। हालांकि पूनम की तरफ से इस पर अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।