2020 में नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में पहली बार दिखाई देने के बाद महीप कपूर अपने बेबाक अंदाज को लिए लोगों की फेवरेट  बन गई हैं। महीप ने एक्टर संजय कपूर से शादी की है। पहले महीप ने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर खुलासा किया था और अब उन्होंने अपने वन नाइट स्टैंड फिर उसके बाद संजय से हुई शादी के बारे में बताया है।

हाल ही में रौनक रजनी के शो में महीप ने बताया कि वो संजय से कैसे मिलीं और फिर वन नाइट स्टैंड हुआ, जो शादी में बदल गया। दरअसल महीप से उनकी और संजय की लव स्टोरी को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर महीप ने बताया कि उनकी लव स्टोरी शराब के नशे में शुरू हुई थी।

“हमारी स्टोरी बहुत सिंपल थी, मैंने इस आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया और मुझे कभी नहीं पता था कि मैं इससे शादी करने वाली हूं। मैं उसकी पार्टी में चली गई थी, वहीं मेरी उससे मुलाकात हुई, मैं नशे में धुत्त थी।”

महीप ने आगे कहा, “मैं पूरे परिवार से मिली, सास-ससुर… आप लोग मेरे परिवार को जानते हैं, है ना? अनिल (कपूर), सुनीता, श्री (देवी) और मैं नशे में धुत थी लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे स्वीकार किया और कहा, ‘वाह, क्या बहू है। उन्होंने खुले दिल से मेरा स्वागत किया।”

उन्होंने बताया कि कैसे वन-नाइट स्टैंड से लेकर के साथ शादी तक किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया। महीप ने कहा, “हमारे पास ये सब प्रपोजल वगैरह नहीं थे। हमारे पास इंस्टाग्राम नहीं था, तो, हमने कोई परवाह नहीं की। उन्होंने मुझसे बस इतना कहा, देखो, हम शादी कर रहे हैं।”

महीप कपूर ने कहा, “काश उसने मुझसे दोबारा पूछा होता। शायद मैं कहती ‘नहीं। क्या तुम पागल हो? मैं दोबारा ऐसा नहीं करने वाली हूं।” महीप ने बताया कि उन्होंने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और अब उनकी शाद को 30 साल हो गए हैं।

ऐसे संजय ने किया था प्रपोज

उस दिन को याद करते हुए जब संजय ने उनसे शादी करने के लिए पूछा था, महीप ने कहा, “हम 90 के दशक में कोलाबा ताज के एक नाइट क्लब में थे। हम नशे में थे। हम पार्टी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम शादी कर रहे हैं। तो मैंने अपने टकीला शॉट्स के बीच में कहा, ‘ठीक है, ठीक है।’ बस इतना ही था। हमने इंस्टाग्राम के लिए घुटनों पर बैठकर प्रपोज नहीं किया।”

महीप ने पति संजय कपूर के बारे में काफी कुछ बताया था। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पति की बेवफाई पर महीप ने क्या कहा था, यहां क्लिक करें…