इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के बड़े साधन के रूप में स्थापित हो रहे हैं। लगभग हर किसी के पास फोन या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है और एक क्लिक में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा जॉनर की वेब सीरीज या फिल्में देख सकते हैं। पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म की कई वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आईं। जिसमें मनोज बाजपेयी की बहुचर्चित ‘द फैमिली मैन’ भी शामिल है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो जासूसी थीम पर आधारित हैं।
नेटफ्लिक्स से लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की इन वेब सीरीज में क्राइम, सस्पेंस और बोल्ड सीन देख आप दंग रह जाएंगे। हालांकि इनमें से कुछ वेब सीरीज में बेहद कड़ी भाषा-कंटेंट है।
लंदन कॉन्फिडेंशियल: लंदन कॉन्फिडेंशियल’ (London Confidential) जी-5 पर एक स्पाई थ्रिलर है। जिसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस से लेकर बोल्ड सीन तक हैं। इस सीरीज में गज़ब के ट्विस्ट्स हैं जो आपको बांधकर रखते हैं। इस सीरीज को देखते वक्त एक मिनट के लिए भी आपका ध्यान नहीं भटकेगा। सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है।
क्रैकडाउन: वूट सेलेक्ट पर मौजूद क्रैकडाउन (Crackdown) को अपूर्व लाखिया ने निर्देशित किया है। इसमें साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, राजेश तैलंग, इकबाल खान और वलूचा डीसूजा मुख्य़ रोल में हैं। ये सीरीज आतंकवाद के प्लॉट के इर्दगिर्द घूमती है।
बार्ड ऑफ ब्लड: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बार्ड आफ ब्लड (Bard of Blood) भी जासूसी थीम पर आधारित है। इस सीरीज में कबीर आनंद नामक एक स्पाई की कहानी दिखाई गई है। सीरीज कबीर के इर्द-गिर्द ही घूमती है। सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरीके से भारत के चार जासूस पाकिस्तान में पकड़े जाते हैं। इसके बाद कबीर दो लोगों के साथ सीक्रेट मिशन पर उन्हें बचाने जाते हैं। तमाम एक्शन सीन देख आप दंग रह जाएंगे।
स्पेशल ऑप्श: नीरज पांडे की स्पेशल ऑप्श (Special Ops) भी जासूसी प्लॉट पर आधारित है। इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में केके मेनन ने हिम्मत सिंह का किरदार निभा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस वेब सीरीज में तमाम एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और बोल्ड सीन भी हैं।
काठमांडू कनेक्शन: सोनी लिव की बहुचर्चित सीरीज काठमांडू कनेक्शन (Kathmandu Connection) भी जासूसी प्लॉट पर केंद्रित है। इस सीरीज में अमित शैल ने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है, जो एक गैंगस्टर का पीछा करते हैं। सीरीज में गोपाल दत्त का रोल निभा रितेश अग्रवाल ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने सीबीआई अफसर की भूमिका निभाई थी।