बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को देश विदेश में लोग जानते हैं और उनके फैन हैं। लेकिन हाल ही में एक डेनिश इंफ्लुएंसर लड़की ने उन्हें पापड़ मेकर समझ लिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसने बताया कि वो नेपाल गई थी और वहां से कुछ बिकाजी के पापड़ लेकर आई है। वो उसे इतने पसंद आए कि उसने इंस्टाग्राम पर पापड़ का पैकेट दिखाते हुए (जिसपर अमिताभ की तस्वीर छपी थी) लोगों से पूछा कि क्या किसी को पता है कि वो पापड़ कहां मिलेगा, क्योंकि उसके पास वो खत्म होने वाला है।
भुक्कड़ बिदेसी नाम की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि ये आदमी बेस्ट पापड़ बनाता है, किसी को पता है कि ये पापड़ कहां मिलता है। उसने ये भी कहा कि अगर ये आदमी किसी को मिले तो प्लीज बताएं कि वो कितने अच्छे पापड़ बनाता है। कैप्शन में भी उस लड़की ने लिखा, “ये आदमी कौन है, और ये बेस्ट पापड़ क्यों बनाता है? ये पापड़ मैंने नेपाल में खरीदा था और ये मुझे Copenhagen में कहीं नहीं मिल रहा है। मेरे पास ये खत्म होने वाला है, किसी को पता है कि ये पापड़ कहां मिलेगा या कोई इस आदमी को जानता है? प्लीज मुझे बताए।”
इस लड़की का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूजर्स ने खूब मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा, “ये भारत में बासमती चावल भी उगाते हैं, इंडिया गेट नई दिल्ली में।” एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए इस लड़की की मदद करने को कहा। साथ ही लड़की को भी बताया कि वो भारत के बहुत महान एक्टर हैं, जिसके बाद इंफ्लुएंसर ने एक और फनी वीडियो बनाया, जिसमें वो कौन बनेगा करोड़पति खेलती हुई नजर आ रही है।
बनाया मजेदार वीडियो
इसके बाद भुक्कड़ बिदेसी ने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खेलती दिख रही है। KBC की स्क्रीन पर सवाल है ‘अमिताभ बच्चन कौन है?’ ऑप्शन A- मशहूर एक्टर, B- कौन बनेगा करोड़पति होस्ट, C- पापड़ मेकर, D- बिकाजी ब्रैंड एंबेसेडर। लड़की ने ऑप्शन B चुना और उधर अमिताभ बच्चन का वीडियो प्ले हुआ। सही जवाब, आप जीतती हैं 7 करोड़़। अपने इस मजेदार वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए इन्फ्लुएंसर ने लिखा, “आखिरकार मैं करोड़पति में चली गई और खुद को बचा लिया। मुझे पता था कि अमिताभ बच्चन ही पापड़ किंग हैं।”