बॉलीवुड सितारों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लोग खासा रुचि रखते हैं। बी टाउन में उन सितारों की संख्या कम नहीं है, जिनकी लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग से शुरू हुई है। पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर होने के बाद चुनिंदा सितारे एक-दूसरे के दोस्त बनते हैं और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल जाता है। आज बात कर रहे हैं कि कटरीना-रणबीर के बीच दोस्ती पहली बार किस फिल्म के सेट पर हुई थी।
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का नाम अक्सर जोड़ कर देखा जाता है। फिल्मी दुनिया में दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा चलती है। अगर बात कटरीना और रणबीर की करें, तो दोनों की जोड़ी को लोगों ने हमेशा से पसंद किया है। बेहद कम लोग जानते हैं कि जिस फिल्म में ये जोड़ी साथ नजर आई थी, उसके सेट पर ही दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बना।
रणबीर-कटरीना को पहली बार साल 2009 में आई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में देखा गया। इस जोड़ी ने लोगों के दिलों को जीतने का काम किया। राजकुमार संतोषी की निर्देशित फिल्म में एंटरटेनमेंट की फुल डोज देखने को मिली। कटरीना की एक्टिंग और रणबीर की कॉमेडी ने इसे बेहतरीन फिल्म बनाने का काम किया। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हो। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को सफलता मिली और इसका नाम हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और कटरीना की दोस्ती को लेकर कहा जाता है कि अजब प्रेम की गजब कहानी के सेट पर दोनों की दोस्ती शुरू हुई। इसके बाद साल 2010 में राजनीति फिल्म से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। बता दें कि दोनों ने करीब सात साल के समय तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि, फिर साल 2016 में रणबीर-कटरीना अलग हो गए। बाद में कटरीना ने विक्की कौशल से शादी की और रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि, यह बात भी सच है कि दोनों के रिश्ते का जिक्र फैंस के बीच आज भी चलता है।
